अपराध: सीएम रेखा गुप्ता पर हमला भाजपा का दावा- 'आप' से जुड़ा है हमलावर

नई दिल्ली, 20 अगस्त (आईएएनएस)। दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर हमले के मामले में सनसनीखेज मोड़ आ गया है। भाजपा ने बुधवार को दावा किया कि हमलावर राजेश खिमजी सकरिया का संबंध आम आदमी पार्टी (आप) से है।
भाजपा विधायक हरीश खुराना ने बुधवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर हमलावर की 'आप' के गुजरात विधायक गोपाल इटालिया के साथ एक तस्वीर शेयर की।
उन्होंने बताया कि 'जन सुनवाई' के दौरान दिल्ली की मुख्यमंत्री के आवास पर हुए हमले को 'आप' का समर्थन प्राप्त था।
विसावदर विधानसभा सीट से 'आप' विधायक गोपाल इटालिया की हमलावर राजेश के साथ तस्वीर शेयर करते हुए खुराना ने कहा, "यह तस्वीर 'साजिश' के बारे में बहुत कुछ बयां करती है।"
उन्होंने तंज कसते हुए पूछा, "केजरीवाल जी, इस रिश्ते का नाम क्या है?"
भाजपा नेता और मोती नगर से विधायक हरीश खुराना ने 'आप' विधायक अनिल झा के 'हमले के पीछे ड्रामा' के दावे पर भी पलटवार किया।
दिल्ली विधानसभा में उपनेता प्रतिपक्ष अनिल झा ने कहा था कि थप्पड़ मारने की घटना महज एक 'ड्रामा और स्टेज-मैनेज्ड' थी।
विधायक अनिल झा ने पत्रकारों से कहा था, "दिल्ली की मुख्यमंत्री पर कोई हमला नहीं हुआ और यह सब 'नाटक' था। मैं उन्हें लंबे समय से जानता हूं। यह एक कहानी है और उन्होंने इसे स्टेज-मैनेज करने के लिए एक व्यक्ति को रखा है।"
'आप' विधायक झा के आरोपों का जवाब देते हुए खुराना ने कहा, "सभी राजनीतिक दलों ने मुख्यमंत्री पर हुए इस हमले की निंदा की है। अरविंद केजरीवाल, आप इस हमले की निंदा कर रहे हैं, लेकिन 'आप' के एक विधायक इसे ड्रामा बता रहे हैं। क्या यह आपकी पार्टी का आधिकारिक रुख है? आपकी पार्टी को इस तरह के ड्रामे में महारत हासिल है। आपको शर्म आनी चाहिए।"
दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर बुधवार सुबह उनके सिविल लाइंस स्थित आधिकारिक आवास पर हुए हमले ने राजनीतिक हलकों में हलचल मचा दी थी। सभी दलों के नेताओं ने हमले की निंदा की।
'आप' के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल और दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने भी इस घटना की निंदा की। हालांकि, भाजपा नेताओं ने इसे साजिश करार दिया।
दिल्ली सरकार में कैबिनेट मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा कि मुख्यमंत्री का जमीनी स्तर पर काम उनके विरोधियों को बर्दाश्त नहीं हो रहा और यह हमला राजनीतिक कारणों से हुआ।
इस बीच, दिल्ली पुलिस ने राजकोट निवासी राजेश खिमजी पर दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर हमला करने के आरोप में हत्या के प्रयास के तहत मामला दर्ज किया है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   20 Aug 2025 7:59 PM IST