आईएएनएस न्यूज प्वाइंट: भीलवाड़ा गैंगरेप-हत्या मामले में पॉक्सो कोर्ट ने दो को दोषी ठहराया, सात बरी

जयपुर, 18 मई (आईएएनएस)। भीलवाड़ा गैंगरेप और हत्या मामले में पॉक्सो कोर्ट ने शनिवार को दो लोगों को दोषी ठहराया और सात आरोपियों को बरी कर दिया।
विशेष लोक अभियोजक महावीर किशनवत ने कहा, "अभियोजन पक्ष ने 43 गवाहों के बयान पेश किए, जिनमें से 42 ने उसके सबूतों का समर्थन किया।"
उन्होंने कहा कि भीलवाड़ा पॉक्सो कोर्ट के मजिस्ट्रेट अनिल गुप्ता ने मामले में दो मुख्य आरोपियों को दोषी पाया। अन्य सात को बरी कर दिया है।
कोर्ट ने दो आरोपियों को दोषी ठहराया, लेकिन सजा पर फैसला सुरक्षित रख लिया। अगली सुनवाई सोमवार को निर्धारित की गई है।
मामले में 473 पेजों की चार्जशीट दायर की गई थी और पिछले 10 महीनों से मुकदमा चल रहा था।
जांच तत्कालीन पुलिस उपाधीक्षक श्याम सुन्दर बिश्नोई ने की। जांच की निगरानी क्राइम एडीजी दिनेश एमएन और अजमेर रेंज आईजी लता मनोज ने की थी।
गौरतलब है कि 2 अगस्त 2023 को गिरडिया पंचायत की एक नाबालिग के साथ गैंगरेप किया गया था। इसके बाद आरोपियों ने उसे कोयले की भट्टी में जिंदा जला दिया। लड़की के साथ ये वारदात उस समय हुई थी जब वह खेत पर बकरियां चराने गई थी।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   18 May 2024 7:13 PM IST