राष्ट्रीय: झारखंड के हजारीबाग में दो करोड़ रुपए का गांजा बरामद, एक तस्कर गिरफ्तार
हजारीबाग, 1 मार्च (आईएएनएस)। झारखंड के हजारीबाग जिले की पुलिस ने शुक्रवार को छापेमारी कर दो करोड़ रुपए का गांजा बरामद किया है। इस मामले में एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया है, जबकि उसका एक अन्य साथी फरार हो गया।
एसपी अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर जिले के कटकमदाग थाना क्षेत्र अंतर्गत कूद गांव में छापेमारी की गई। यहां एक घर में 2 क्विंटल 800 ग्राम गांजा अलग-अलग पैकेट में पैक कर रखा गया था।
छापेमारी करने वाली टीम की अगुवाई मुख्यालय डीएसपी नीरज कर रहे थे। बरामद गांजे का अंतरराष्ट्रीय बाजार मूल्य दो करोड़ बताया जा रहा है। पुलिस ने कूद गांव के रिंकू अंसारी उर्फ शहजाद आलम को गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट के तहत जेल भेजा है। उसका सहयोगी महताब उर्फ लक्की फरार हो गया।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   1 March 2024 9:03 PM IST