राष्ट्रीय: पंचकूला नकली आर्मी कैप्टन गिरफ्तार, सेना के अधिकारियों से की 17.50 लाख की ठगी

पंचकूला, 20 मई (आईएएनएस)। पंचकूला की इकोनॉमिक सेल ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए खुद को सेना का कैप्टन बताने वाले एक ठग को गिरफ्तार किया है। आरोपी का नाम सागर गुलरिया है। जांच में खुलासा हुआ है कि वह असल में सेना में कैप्टन नहीं, बल्कि एक पूर्व क्लर्क है, जिसे पहले ही सेना से भगोड़ा घोषित किया जा चुका है।
आरोपी से सेना की नकली वर्दी, फर्जी मोहरें और दो मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं। मोबाइल की जांच में यह बात सामने आई है कि वह लगातार बाहर के नंबरों से संपर्क में था, जिससे यह आशंका जताई जा रही है कि उसके संबंध देश के बाहर के लोगों से भी हो सकते हैं।
पुलिस जांच में सामने आया है कि सागर गुलरिया ने सेना में कार्यरत महिला अधिकारी मनप्रीत कौर और उनके पति सतपाल सिंह से 17.50 लाख रुपए की ठगी की थी। वर्ष 2024 में सतपाल सिंह चंडी मंदिर कमांड में तैनात थे और उन्होंने अपने घर के निर्माण के लिए लोन लेने की योजना बनाई थी।
सतपाल सिंह के एक साथी सुरमुख सिंह के जरिए वह सागर के संपर्क में आए। सागर ने खुद को सेना का कैप्टन बताकर भरोसा दिलाया कि वह कई सैनिकों के लोन पास करवा चुका है। उसने दस्तावेज लिए और एसबीआई बैंक से 17.50 लाख रुपए का लोन पास करवाया, जो 8 मई 2024 को उनके जॉइंट अकाउंट में जमा हुआ।
इसके बाद आरोपी ने उन्हें लोन पर सब्सिडी दिलवाने का झांसा देकर पूरी राशि आरटीजीएस के जरिए अपने अकाउंट में ट्रांसफर करवा ली। अब लोन की ईएमआई हर महीने सतपाल सिंह की तनख्वाह से कट रही है, जबकि पूरी राशि आरोपी हड़प चुका है।
जांच में यह भी सामने आया है कि सागर गुलरिया ने इसी तरह कई अन्य सैनिकों को भी अपना शिकार बनाया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए एएसआई नरिंदर सिंह और एसएचओ कमलजीत सिंह स्वयं पूरे प्रकरण की जांच कर रहे हैं।
इसके साथ ही, पुलिस अब आरोपी के मोबाइल से मिले नंबरों की गहराई से जांच कर रही है ताकि उसके नेटवर्क और अन्य पीड़ितों का पता लगाया जा सके। सेना के वरिष्ठ अधिकारी भी पहले से ही इस आरोपी की तलाश में जुटे हुए थे।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   20 May 2025 8:23 PM IST