राष्ट्रीय: हरियाली तीज पर वृंदावन में उमड़े भक्ते, डीएम-एसएसपी ने लिया बांके बिहारी मंदिर में सुरक्षा का जायजा
मथुरा, 7 अगस्त (आईएएनएस)। देशभर में आज हरियाली तीज का पर्व मनाया जा रहा है। हरियाली तीज के पावन पर्व पर वृंदावन के बांके बिहारी मंदिर में भक्तों का तांता लगा हुआ है।
इस बीच मथुरा के जिलाधिकरी शैलेंद्र कुमार सिंह और एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय ने बुधवार को बांके बिहारी मंदिर में सुरक्षा-व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने सीसीटीवी कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया और सीसीटीवी के माध्यम से वृंदावन की मॉनिटरिंग की।
मथुरा के एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय ने बताया कि हरियाली तीज के पर्व पर भारी तादात में श्रद्धालु दर्शन के लिए वृंदावन के बांके बिहारी मंदिर और मथुरा के मंदिरों में आते हैं। पर्व के मद्देनजर मथुरा और वृंदावन में सुरक्षा के चाक चौबंद इंतजाम किए गए हैं।
उन्होंने कहा, “वृंदावन में श्रद्धालुओं की भारी संख्या को देखते हुए इसे कई जोन में बांटा गया है। बांके बिहारी मंदिर के अंदर और बाहर सुरक्षा के कड़े इंतजाम हैं। भीड़ को काबू करने और ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर भी बंदोबस्त किए गए हैं। बताया जा रहा है कि एक लाख से अधिक श्रद्धालु आज बांके बिहारी मंदिर में दर्शन कर चुके हैं। श्रद्धालुओं की संख्या बुधवार शाम तक और भी बढ़ने का अनुमान है।”
एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय के मुताबिक, मथुरा में आने वाले रास्तों पर पुलिस का कड़ा पहरा है। वृंदावन में अलग-अलग जगह पार्किंग जोन बनाए गए हैं। सीसीटीवी के जरिए वृंदावन की स्थिति पर पैनी नजर रखी जा रही है।
बता दें कि जिलाधिकरी शैलेंद्र कुमार सिंह और एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय ने श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या को देखते हुए यातायात-व्यवस्था को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए हैं।
हरियाली तीज को शादीशुदा महिलाएं बेहद खास तरीके से मनाती हैं। इस दिन वह सुंदर कपड़ों के साथ हरी चूड़ियां पहनती हैं। मेहंदी लगाना भी शुभ माना जाता है। इस दिन ज्यादातर शहरों में तीज के मेले लगते हैं।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   7 Aug 2024 4:22 PM IST