रक्षा: हिजबुल्ला के हमले में इजराइल के दो रिजर्व सैनिकों की मौत
तेल अवीव/बेरूत, 7 मई (आईएएनएस/डीपीए)। इजराइली सेना ने मंगलवार को कहा कि लेबनानी शिया मिलिशिया हिजबुल्ला के ड्रोन हमले में दो इजराइल के दो रिजर्व सैनिक मारे गए।
सेना ने कहा कि सोमवार को इजराइल की उत्तरी सीमा पर हुई घटना में 31 वर्षीय दो सैनिक मारे गए। विस्फोटकों से भरा ड्रोन मेटुल्ला शहर की एक इमारत से टकराया था।हिजबुल्ला ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है।
उधर, लेबनान की ओर से कहा गया है कि रविवार को लेबनान में इजराइली हवाई हमले में एक दम्पति और उनके दो बेटे मारे गए। यह हमला सीमा के पास मैस अल-जबल गांव में हुआ। हमले में दो अन्य लोग घायल भी हुए।
गौरतलब है कि सात महीने पहले गाजा युद्ध की शुरुआत के बाद से सीमा पर इजराइल की सेना और हिजबुल्ला मिलिशिया के बीच बार-बार सैन्य टकराव हुआ है। इसमें दोनों पक्षों के कई लोग मारे गए हैं।
--आईएएनएस/डीपीए
सीबीटी/
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   7 May 2024 5:17 PM IST