क्रिकेट: डोडा गणेश को नियुक्ति के एक महीने बाद ही केन्या पुरुष टीम के मुख्य कोच पद से हटाया गया
नई दिल्ली, 14 सितंबर (आईएएनएस)। भारत और कर्नाटक के पूर्व तेज गेंदबाज डोडा गणेश को पिछले महीने केन्या पुरुष टीम के मुख्य कोच के पद पर नियुक्त किए जाने के एक महीने बाद ही पद से हटा दिया गया है। भारत के लिए चार टेस्ट और एक वनडे खेलने वाले गणेश को केन्या पुरुष टीम के साथ एक साल के अनुबंध पर रखा गया था।
नेशनडॉटअफ्रीका की एक रिपोर्ट के अनुसार, क्रिकेट केन्या के कार्यकारी बोर्ड ने कहा कि गणेश की नियुक्ति अनियमित रूप से की गई थी। इस पत्र पर क्रिकेट केन्या की महिला क्रिकेट निदेशक पर्लीन ओमामी ने अन्य बोर्ड सदस्यों की ओर से हस्ताक्षर किए थे।
पत्र में कहा गया है, "क्रिकेट केन्या के कार्यकारी बोर्ड द्वारा बुधवार, 28 अगस्त 2024 को पारित प्रस्ताव के तहत, तथा क्रिकेट केन्या संविधान के अनुच्छेद 5.9 और 8.4.3 के तहत, हम आपको सूचित करना चाहते हैं कि कार्यकारी बोर्ड ने स्थापित प्रक्रियाओं का पालन न करने के कारण पुरुष क्रिकेट राष्ट्रीय टीम के मुख्य कोच के रूप में आपकी नियुक्ति को मंजूरी देने से इनकार कर दिया है।''
"7 अगस्त, 2024 को मनोज पटेल और आपके बीच किए गए कथित अनुबंध को रद्द किया जाता है। उपरोक्त के अनुसार, क्रिकेट केन्या उक्त कथित अनुबंध से बाध्य नहीं है और न ही होगा।"
इसमें निष्कर्ष निकाला गया, "इसलिए आपको तत्काल प्रभाव से पुरुष राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के साथ किसी भी तरह के संबंध या लेन-देन को बंद करने का निर्देश दिया जाता है। इस नोटिस से संबंधित किसी भी चिंता या दावे को मनोज पटेल और किसी भी अन्य व्यक्ति को भेजा जाना चाहिए, जिन्होंने अनियमित और गैर-प्रक्रियात्मक रूप से इस संबंध में आपसे संपर्क किया है। "
गणेश के कार्यकाल के अचानक समाप्त होने के बाद, पूर्व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी लेमेक ओनयांगो और जोसेफ अंगारा क्रमशः केन्या पुरुष टीम के मुख्य कोच और सहायक कोच का पद संभालेंगे। दोनों का पहला काम केन्याई टीम को आईसीसी डिवीजन 2 चैलेंज लीग के लिए तैयार करना होगा, जहां वे सितंबर में नैरोबी में पापुआ न्यू गिनी, कतर, डेनमार्क और जर्सी का सामना करेंगे।
इसके बाद 2026 पुरुष T20 विश्व कप अफ्रीका उप-क्षेत्रीय क्वालीफायर बी टूर्नामेंट होगा, जहां केन्या 17-26 अक्टूबर तक नैरोबी में जिम्बाब्वे, रवांडा, मोजाम्बिक, सेशेल्स और गाम्बिया के खिलाफ खेलेगा।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   14 Sept 2024 4:51 PM IST