गुरु तेग बहादुर जी के 'शहीदी दिवस' की पूर्व संध्या पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का संदेश
नई दिल्ली, 23 नवंबर (आईएएनएस)। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने रविवार को गुरु तेग बहादुर जी के 'शहीदी दिवस' की पूर्व संध्या पर संदेश दिया।
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने अपने संदेश में कहा कि मैं गुरु तेग बहादुर जी को उनके 350वें शहीदी दिवस के अवसर पर अपनी विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करती हूं। गुरु तेग बहादुर जी ने धर्म, मानवता और सत्य के आदर्शों की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति दे दी। उनका पराक्रम, त्याग और निस्वार्थ सेवा भाव सभी के लिए प्रेरणा का स्रोत है। उनकी शिक्षाएं हमें न्याय के मार्ग पर दृढ़ संकल्प और साहस के साथ आगे बढ़ने की प्रेरणा देती हैं।
उन्होंने आगे कहा कि आइये हम उनके मूल्यों को अपने जीवन में अपनाएं और अपने देश में सद्भाव और एकता को मजबूत करने के लिए काम करें।
वहीं, मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर पोस्ट कर बताया कि दिल्ली सरकार ने श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी के 350वें शहीदी दिवस के पावन अवसर पर 25 नवंबर को सार्वजनिक अवकाश घोषित करने का निर्णय लिया है। गुरु साहिब के साहस, करुणा और धार्मिक स्वतंत्रता के संदेश हमें सदैव प्रेरित करते रहेंगे।
उन्होंने कहा कि मैं आप सभी से आग्रह करती हूं कि आप 23, 24, और 25 नवंबर को लाल किले पर गुरु तेग बहादुर साहिब जी के 350वें शहीदी पर्व के उपलक्ष्य में आयोजित तीन दिवसीय भव्य समागम का हिस्सा बनें। गुरु साहिब के चरणों में नमन करें, उनका आशीर्वाद प्राप्त करें, और मानवता, त्याग तथा सद्भावना के उनके अमर संदेश को अपने जीवन में अपनाएं।
उन्होंने कहा कि श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी की 350वीं शहीदी पर्व के उपलक्ष्य में 23, 24 और 25 नवंबर को लाल किले में तीन दिवसीय भव्य समागम आयोजित किया जा रहा है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   23 Nov 2025 7:28 PM IST












