अपराध: झारखंड के नेशनल रूरल हेल्थ मिशन घोटाले में धनबाद शहर में कई ठिकानों पर ईडी की रेड
रांची, 13 अगस्त (आईएएनएस)। ईडी ने झारखंड में नेशनल रूरल हेल्थ मिशन (एनआरएचएम) में 12 साल पहले हुए घोटाले से जुड़े केस में धनबाद शहर के सरायढेला स्थित कोयला कारोबारी प्रमोद सिंह के आवास सहित कई ठिकानों पर मंगलवार को एक बार फिर छापेमारी की।
इस दौरान कई दस्तावेज, बैंक अकाउंट्स के डिटेल्स, संपत्तियों के कागजात बरामद किए जाने की सूचना है। इसके पहले 4 जुलाई को छापेमारी के दौरान कई दस्तावेज बरामद किए गए थे।
ईडी ने प्रमोद सिंह को 11 जुलाई को पूछताछ के लिए समन भेजा था, लेकिन वह हाजिर नहीं हुआ था। प्रमोद सिंह इस घोटाले का किंगपिन बताया जाता है।
बता दें कि झारखंड के एंटी करप्शन ब्यूरो ने नेशनल रूरल हेल्थ मिशन में पीएचसी (प्राइमरी हेल्थ सेंटर) के लिए वर्ष 2011-12 में आवंटित 6 करोड़ 97 लाख 43 हजार रुपये से अधिक की राशि के गबन का मामला पकड़ में आने के बाद 10 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी।
आरोप है कि इन्होंने पीएचसी के लिए आवंटित राशि को अपने खाते में मंगवाकर खर्च की। प्रमोद सिंह स्वास्थ्य विभाग में कांट्रैक्ट पर काम करता था और उसके खातों में पीएचसी के 10 अकाउंट की राशि ट्रांसफर की गई थी। उसकी पत्नी प्रिया सिंह के अकाउंट में भी गलत तरीके से पैसे ट्रांसफर किए गए थे।
घोटाला सामने आने के बाद प्रमोद सिंह को बर्खास्त कर दिया था तो वह कोयले के कारोबार से जुड़ गया था। एसीबी की ओर से दर्ज इसी एफआईआर के आधार पर ईडी ने आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने और मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू की है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   13 Aug 2024 5:55 PM IST