सिनेमा: इमरान हाशमी और हिमेश रेशमिया फिर दिखेंगे साथ, 'गनमास्टर जी9' की शूटिंग मानसून के बाद होगी शुरू

इमरान हाशमी और हिमेश रेशमिया फिर दिखेंगे साथ, गनमास्टर जी9 की शूटिंग मानसून के बाद होगी शुरू
2000 के दशक की यादें ताजा करने एक्टर इमरान हाशमी और म्यूजिक कंपोजर व सिंगर हिमेश रेशमिया फिर से एक साथ आ रहे हैं। दोनों फिल्म 'गनमास्टर जी9' में एक बार फिर साथ नजर आएंगे।

मुंबई, 9 जुलाई (आईएएनएस)। 2000 के दशक की यादें ताजा करने एक्टर इमरान हाशमी और म्यूजिक कंपोजर व सिंगर हिमेश रेशमिया फिर से एक साथ आ रहे हैं। दोनों फिल्म 'गनमास्टर जी9' में एक बार फिर साथ नजर आएंगे।

'गनमास्टर जी9' फिल्म का निर्देशन आदित्य दत्त कर रहे हैं, जिन्होंने पहले इमरान हाशमी की फिल्म 'आशिक बनाया आपने' बनाई थी। इस फिल्म में हिमेश रेशमिया ने हिट गाने दिए थे। अब तीनों एक बार फिर 'गनमास्टर जी9' के जरिए पर्दे पर धमाल करने आ रहे हैं। फिल्म की शूटिंग मॉनसून के बाद शुरू होगी।

आदित्य दत्त को 'टेबल नंबर 21', 'कमांडो' फ्रैंचाइजी और हाल ही में ओटीटी पर आई वेब सीरीज 'बैड कॉप' के लिए जाना जाता है।

आदित्य दत्त ने कहा, ''जब हम 'आशिक बनाया आपने' बना रहे थे, तब हमने इसमें कई नए-नए आइडियाज आजमाए थे। अब 'गनमास्टर जी9' के साथ भी हम वही सब कर रहे हैं, लेकिन अब हम पहले से ज्यादा बेहतर हो गए हैं। यह मेरे लिए एक चक्र पूरा करने जैसा है। मैं प्रोड्यूसर दीपक मुकुट का आभारी हूं कि वह हमें फिर से एक साथ लेकर आए और हम पर भरोसा किया।''

यह फिल्म सोहम रॉकस्टार एंटरटेनमेंट के बैनर तले दीपक मुकुट और हुनर ​​मुकुट द्वारा निर्मित है। फिल्म में इमरान हाशमी के साथ-साथ जेनिलिया डिसूजा, अपारशक्ति खुराना और अभिषेक सिंह भी अहम रोल में हैं।

इस साल की शुरुआत में 'सनम तेरी कसम' के री-रिलीज की सफलता के बाद, दीपक मुकुट इस महत्वाकांक्षी नए प्रोजेक्ट की तैयारियों में जुटे हुए हैं।

बताया जा रहा है कि इस फिल्म में इमरान हाशमी को ऐसे नए और दमदार एक्शन अंदाज में दिखाया जाएगा, जो फैंस ने पहले कभी नहीं देखा। फिल्म की कहानी भी भावनाओं से भरपूर होगी।

प्रोड्यूसर दीपक मुकुट ने कहा, ''यह फिल्म भावनाओं से भरपूर होगी, जो सभी के दिलों को छू जाएगी। सोहम रॉकस्टार में हम ऐसे डायरेक्टर्स का समर्थन करते हैं, जिनमें मजबूत सोच और नए तरीके से फिल्म बनाने का जज्बा हो। इमरान, जेनिलिया और अपारशक्ति जैसे शानदार कलाकारों के साथ, हमारे पास एक बेहतरीन टीम है, जो इस कहानी में जान डालने का काम करेगी।''

फिल्म की मुख्य शूटिंग मॉनसून के बाद मुंबई में शुरू होगी। इसके बाद दूसरा शेड्यूल उत्तराखंड में शूट होगा। 'गनमास्टर जी9' फिल्म अगले साल रिलीज होगी।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   9 July 2025 4:54 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story