मध्य प्रदेश सरकार किसानों के साथ खड़ी है मुख्यमंत्री मोहन यादव

उज्जैन, 10 अक्टूबर (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने शुक्रवार को कहा कि प्राकृतिक आपदाओं से प्रभावित किसानों को जिला कलेक्टरों से प्राप्त रिपोर्टों के आधार पर मुआवजा वितरित किया जा रहा है।
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि प्रत्येक खेत का व्यक्तिगत सर्वेक्षण किया जा रहा है। उन्होंने घोषणा की कि सोयाबीन किसानों को राज्य सरकार की भावांतर योजना (मूल्य अंतर भुगतान योजना) का भी लाभ मिलेगा, जो अधिकतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) के अंतर को कवर करेगी।
उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार राज्य की जनता से किए गए अपने वादे को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा, "हम (भाजपा सरकार) हर परिस्थिति में किसानों के साथ खड़े हैं और आपदा प्रभावित किसानों को हर संभव सहायता प्रदान की जाएगी।"
मुख्यमंत्री ने यह बात उज्जैन के उन्हेल कस्बे में एक कार्यक्रम के दौरान कही। इस दौरान उन्होंने 133.80 करोड़ रुपए के विकास कार्यों का शिलान्यास और लोकार्पण किया, जिसमें 127.63 करोड़ रुपए की लागत से इंगोरिया से उन्हेल तक 23 किलोमीटर लंबी दो-लेन सड़क का निर्माण भी शामिल है।
उन्होंने आगे कहा, "किसानों को प्रधानमंत्री सम्मान निधि योजना मिल रही है। गोपालन गौशाला योजना के तहत 25 देशी गायों के पालन-पोषण के लिए 40 लाख रुपए की परियोजना पर 10 लाख रुपए तक की सब्सिडी दी जाएगी। गोवर्धन पूजा पूरे प्रदेश में धूमधाम से मनाई जाएगी। 1.26 करोड़ रुपए की लागत से नवीन नगर परिषद कार्यालय भवन, 2.17 करोड़ रुपए की लागत से चिड़ी से रावड़िया सड़क निर्माण और 2.74 करोड़ रुपए की लागत से करनावद में विद्युत उपकेंद्र का लोकार्पण किया गया।"
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री यादव ने सड़क परियोजना के लिए नागरिकों को बधाई दी और उन्हेल क्षेत्र में चल रहे विकास की पुष्टि की।
उन्होंने कहा कि गंभीर नदी परियोजना से स्थानीय निवासियों और किसानों को भी लाभ होगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सराहनीय विकास कार्य हो रहे हैं।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   10 Oct 2025 11:02 PM IST