लोकसभा चुनाव 2024: यूपी की 80 सीटों पर सात चरणों में होंगे मतदान

यूपी की 80 सीटों पर सात चरणों में होंगे मतदान
चुनाव आयोग ने 18वीं लोकसभा के लिए चुनाव कार्यक्रम की घोषणा कर दी। यूपी में 80 लोकसभा सीटों पर सात चरण में मतदान होगा। 19 अप्रैल को पहले चरण का मतदान होगा। चार जून को लोकसभा चुनाव के नतीजे आएंगे।

लखनऊ, 16 मार्च (आईएएनएस)। चुनाव आयोग ने 18वीं लोकसभा के लिए चुनाव कार्यक्रम की घोषणा कर दी। यूपी में 80 लोकसभा सीटों पर सात चरण में मतदान होगा। 19 अप्रैल को पहले चरण का मतदान होगा। चार जून को लोकसभा चुनाव के नतीजे आएंगे।

तारीखों का एलान होने के साथ ही देश में आचार संहिता लागू हो गई है।

भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने शनिवार को दिल्ली में एक प्रेस कांफ्रेंस में चुनाव कार्यक्रमों की घोषणा की।

देश के सबसे बड़े राज्य यूपी में 80 लोकसभा सीटें हैं। पहले चरण में पश्चिमी यूपी की आठ सीटों पर वोटिंग होगी। दूसरे चरण में भी आठ सीटों पर मतदान होगा। तीसरे चरण में 10 सीटों पर वोटिंग होगी। चौथे चरण में 13 सीटों पर मतदान होगा। पांचवें चरण में 14 सीटों पर मतदान होगा। छठे चरण में 14 सीटों पर वोटिंग होगी।

सातवें चरण में 13 सीटों पर वोट डाले जाएंगे। चुनाव आयोग से मिले कार्यक्रम के अनुसार, 19 अप्रैल को पहले चरण का मतदान होगा, इसमें सहारनपुर, कैराना, मुज्जफनगर, बिजनौर, नगीना, मुरादाबाद, पीलीभीत, रामपुर शामिल हैं।

26 अप्रैल को दूसरे चरण का मतदान होगा। इसमें अमरोहा, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा शामिल है।

तीसरे चरण के लिए सात मई को वोट डाले जायेंगे। इसमें संभल, हाथरस, आगरा, फतेहपुर सिकरी, फिरोजाबाद, मैनपुरी, एटा, बदायूं, ओनला, बरेली शामिल है।

चौथे चरण के लिए 13 मई को मतदान होंगे। इसमें शाहजहांपुर, फेरी, दौरा, सीतापुर, हरदोई, मिसरिख, उन्नाव, फर्रुखाबाद, इटावा, कन्नौज, कानपुर, अकबरपुर, बहराइच शामिल है।

20 मई को पांचवे चरण में मोहनलाल गंज, लखनऊ, राय बरेली, अमेठी, जालौन, झांसी, हमीरपुर, बांदा, फतेहपुर, कौशांबी, बाराबंकी, फैजाबाद, कैसरगंज, गोंडा में वोटिंग होगी।

छठे चरण के लिए 25 मई को सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, फूलपुर, प्रयागराज, अंबेडकरनगर, श्ववस्ती, डुमरियांगंज, बस्ती, संत कबीरनगर, लालगंज, आजमगढ़, जौनपुर, मछली शहर, भदोही में मतदान होगा।

एक जून को सातवें चरण के लिए मतदान होगा। इसमें महाराजगंज, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया, वंशगांव, घोसी, सलेमपुर, बलिया, गाजीपुर, चंदौली, वाराणसी, मीरजापुर, रॉर्बट्सगंज में वोट डाले जायेंगे।

यूपी की अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी निधि श्रीवास्तव ने बताया कि चुनाव के लिए पूरी तैयारी है। इस बार तकरीबन साढ़े 15 करोड़ वोटर हैं। उसमे 8 करोड़ पुरुष और 7 करोड़ महिला मतदाता हैं। साढ़े 21 लाख 18 से 19 वर्ष के नए वोटर हैं। एक लाख 62 हजार पोलिंग बूथ है। हमारा लक्ष्य है, कोई भी मतदाता न छूटे। सभी मतदान करें यही हमारी अपील है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   16 March 2024 5:34 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story