अपराध: बहराइच में बच्ची से दुष्कर्म मामले में आरोपी को आजीवन कारावास की सजा
बहराइच, 22 मार्च (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले की एक विशेष अदालत ने शुक्रवार को एक वर्ष की बच्ची से दुष्कर्म के मामले में आरोपी को आजीवन कारावास की सजा सुनाई।
विशेष न्यायालय (पॉक्सो एक्ट) के न्यायाधीश वरुण मोहित निगम ने महज 34 दिनों के ट्रायल के बाद आरोपी भोंदू को आजीवन कारवास और 1.29 लाख रुपए का अर्थदंड भी लगाया।
विशेष जिला शासकीय अधिवक्ता (पॉक्सो एक्ट) संत प्रताप सिंह ने बताया कि बहराइच के नानपारा कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी भोंदू रहमान ने वारदात को अंजाम दिया था। इस मामले में आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता और पॉक्सो कानून की सुसंगत धाराओं के तहत दुष्कर्म तथा अन्य आरोपों में मामला दर्ज किया गया।
पुलिस अधीक्षक वृंदा शुक्ला ने बताया कि गंभीरता से जांच करके तीन दिन में चार्जशीट दायर की गई थी।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   22 March 2024 9:05 PM IST