अपराध: बंगाल में भारत-बांग्लादेश सीमा पर एक घर से मिले नकली नोट
कोलकाता, 20 अप्रैल (आईएएनएस)। पश्चिम बंगाल पुलिस और बीएसएफ ने अपनी संयुक्त कार्रवाई में मालदा जिले में भारत-बांग्लादेश सीमा के पास 1,48,500 के जाली नोट जब्त किए हैं।
बीएसएफ से खुफिया जानकारी मिलने के बाद शुक्रवार को इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया।
रेड को अंजाम देने से पहले बीएसएफ की 70वीं बटालियन सासनी बॉर्डर के पास तैनात हो गई थी। इसके बाद, उन्होंने स्थानीय पुलिस को सूचित किया कि वो गांव वालों की ओर से होने वाले संभावित जवाबी कार्रवाई को रोकने के लिए तैयार रहे। मालदा में 7 मई को चुनाव होंगे। ऐसे में स्थानीय निवासियों की ओर से सीएपीएफ पर लगाए कोई भी झूठे आरोप प्रदेश में राजनीतिक घमासान पैदा कर सकते हैं।
ए.के. आर्य, डीआइजी, बीएसएफ और दक्षिण बंगाल फ्रंटियर के प्रवक्ता ने कहा, ''सासनी गांव के हबीबुर के घर पर तलाशी अभियान चलाया गया जहां तीसरी मंजिल पर छुपाकर रखे गए 500-500 रुपए के नकली नोट बरामद किए गए। घर का मालिक फिलहाल फरार है। 500 रुपए के 297 नोट जब्त किए गए हैं। फिलहाल, इन नोटों को स्थानीय पुलिस को आगे की जांच के लिए सौंप दिया गया।
उन्होंने कहा कि हमारी निगरानी में किसी भी प्रकार की कोताही नहीं बरती जाएगी। इसके अलावा आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   20 April 2024 7:16 PM IST