बॉलीवुड: 'स्पेशल ऑप्स 2' की कई लोकेशन पर हुई शूटिंग, नीरज पांडे बोले- 'चुनौतियों से भरा रहा यह फैसला'

मुंबई, 6 अगस्त (आईएएनएस)। फिल्म मेकर नीरज पांडे अपनी हालिया रिलीज वेब सीरीज 'स्पेशल ऑप्स 2' की सफलता से गदगद हैं। उन्होंने सीरीज की शूटिंग से जुड़े अनुभव को साझा किया। नीरज का मानना है कि इंटरनेशनल लोकेशन्स में शूटिंग से सीरीज में शानदार टच आया। लेकिन, यह चुनौतियों से भरा रहा।
नीरज पांडे ने समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत में बताया कि कहानी में डॉ. भार्गव नामक किरदार का अपहरण होता है, जिसे अलग-अलग स्थानों पर ले जाया जाता है।
उन्होंने कहा, "'स्पेशल ऑप्स 2' की कहानी में डॉ. भार्गव नाम के किरदार का अपहरण होता है और उसे अलग-अलग जगहों पर ले जाया जाता है। इस वजह से स्क्रिप्ट में ही कई लोकेशन्स का इस्तेमाल जरूरी था। लेकिन, इतने सारे स्थानों पर शूटिंग करना बहुत मुश्किल था। इसके लिए सटीक योजना और समन्वय की जरूरत थी, जो "लॉजिस्टिक्स नाइटमेयर" यानी रसद से जुड़ी समस्याएं शामिल रहीं।"
फिल्म निर्माता नीरज पांडे ने आगे बताया, "'स्पेशल ऑप्स 2' की शूटिंग के लिए उनकी टीम बहुत शानदार थी। चाहे बुडापेस्ट हो या जॉर्जिया, स्थानीय प्रोडक्शन टीम ने बेहतरीन काम किया।
उन्होंने कहा, "शूटिंग के लिए सब कुछ कई महीने पहले प्लान करना पड़ता था। मसलन, यह तय करना कि किस तारीख को कहां शूटिंग होगी। जैसे, बुडापेस्ट में तीन दिन शूटिंग, फिर फ्लाइट लेकर बटूमी जाना, वहां 4 दिन तैयारी और 2 दिन शूटिंग। सब कुछ घड़ी की तरह सटीक होना जरूरी था। अगर एक भी दिन का शेड्यूल गड़बड़ा जाता, तो पूरी योजना बिगड़ सकती थी। टीम की वजह से काम बेहतरीन हो सका।"
स्पाई-थ्रिलर सीरीज के दूसरे सीजन 'स्पेशल ऑप्स 2' में केके मेनन, विनय पाठक, करण टैकर, गौतमी कपूर, काली प्रसाद मुखर्जी, परमीत सेठी, ताहिर राज भसीन, आरिफ जकारिया और सैयामी खेर हैं।
सीरीज जियो हॉटस्टार पर स्ट्रीम देखी जा सकती है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   6 Aug 2025 3:41 PM IST