राजनीति: आज पांच हस्तियों को भारत रत्न से किया जाएगा सम्मानित
नई दिल्ली, 30 मार्च (आईएएनएस)। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आज दो पूर्व प्रधानमंत्रियों सहित पांच प्रतिष्ठित हस्तियों को भारत रत्न से सम्मानित करेंगी। बीजेपी के दिग्गज नेता लालकृष्ण आडवाणी को यह सम्मान उनके आवास पर दिया जाएगा।
इस साल भारत रत्न सम्मान पाने वाली पांच हस्तियों में पूर्व उप प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी, पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह, पी.वी. नरसिम्हा राव, कृषि वैज्ञानिक एम.एस. स्वामीनाथन और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर शामिल हैं।
इनमें आडवाणी को छोड़कर बाकी सभी को मरणोपरांत सम्मानित किया जाएगा।
राष्ट्रपति सचिवालय ने कहा कि भारत रत्न पुरस्कार वितरण समारोह के चलते शनिवार को राष्ट्रपति भवन में चेंज ऑफ गार्ड सेरेमनी नहीं होगी।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   30 March 2024 10:40 AM IST