आपदा: छत्तीसगढ़ झरने में बढ़ते जलस्तर में फंसे पांच पर्यटक

छत्तीसगढ़  झरने में बढ़ते जलस्तर में फंसे पांच पर्यटक
छत्तीसगढ़ के देवपहाड़ी झरने पर पिकनिक के लिए गए पांच पर्यटक अचानक नदी के पानी का स्तर बढ़ने से तेज बहाव में फंस गए। यह झरना अपनी प्राकृतिक सुंदरता के लिए प्रसिद्ध है।

रायपुर, 8 जुलाई (आईएएनएस)। छत्तीसगढ़ के देवपहाड़ी झरने पर पिकनिक के लिए गए पांच पर्यटक अचानक नदी के पानी का स्तर बढ़ने से तेज बहाव में फंस गए। यह झरना अपनी प्राकृतिक सुंदरता के लिए प्रसिद्ध है।

जानकारी के मुताबिक, दो लड़के और तीन लड़कियां देवपहाड़ी नदी के बीच फंसे हैं और तेज बहाव के कारण वापस नहीं आ पा रहे हैं। सूचना मिलने पर लेमरू पुलिस मौके पर पहुंची और बचाव अभियान शुरू कर दिया। पर्यटकों को निकालने के लिए एक विशेष बचाव टीम भी भेजी गई है।

देवपहाड़ी, जो जिले की खूबसूरत जगहों में से एक है, बारिश के मौसम में खतरनाक हो जाती है। लगातार बारिश की वजह से यहां की नदियां और नाले तेजी से भर जाते हैं।

अधिकारियों ने लोगों से कहा है कि इस मौसम में ऐसी जगहों पर घूमने जाते समय सावधानी जरूर बरतें।

अधिकारियों ने बताया कि 15 जून से 15 अक्टूबर तक सभी झरनों और नदियों के किनारे तक जाने पर रोक लगाई गई है, क्योंकि इस समय बाढ़ और अचानक पानी बढ़ने का खतरा ज्यादा है। इसको लेकर जगह-जगह नोटिस लगाए गए हैं और लोगों को इसकी जानकारी दी जा रही है।

अधिकारियों के मुताबिक, हर साल बारिश के मौसम में लोगों को झरनों और नदियों से दूर रहने की चेतावनी दी जाती है। बारिश के समय नदियों और नालों में पानी का स्तर अचानक बढ़ जाता है, जिससे वहां जाना बहुत खतरनाक हो जाता है।

जिला प्रशासन ने एक बार फिर पर्यटकों और स्थानीय लोगों से अपील की है कि बारिश के दौरान गहरे पानी में जाने से बचें, सुरक्षा से जुड़ी हिदायतों का पालन करें और मौसमी नियमों का सम्मान करें ताकि ऐसी जानलेवा घटनाओं से बचा जा सके।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   8 July 2025 9:39 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story