टेनिस: कैनेडियन ओपन चौथे दौर में पहुंचे टेलर फ्रिट्ज और बेन शेल्टन

कैनेडियन ओपन चौथे दौर में पहुंचे टेलर फ्रिट्ज और बेन शेल्टन
दूसरी वरीयता प्राप्त टेलर फ्रिट्ज ने गेब्रियल डायलो को 6-4, 6-2 से शिकस्त देकर 'कैनेडियन ओपन' के चौथे दौर में प्रवेश कर लिया।

टोरंटो, 2 अगस्त (आईएएनएस)। दूसरी वरीयता प्राप्त टेलर फ्रिट्ज ने गेब्रियल डायलो को 6-4, 6-2 से शिकस्त देकर 'कैनेडियन ओपन' के चौथे दौर में प्रवेश कर लिया।

टेलर फ्रिट्ज 2022 में इंडियन वेल्स में जीत के बाद अब दूसरा एटीपी मास्टर्स 1000 खिताब जीतने की कोशिश में हैं। फ्रिट्ज का अगला मुकाबला 19वीं वरीयता प्राप्त जिरी लेहेका से होगा। चेक खिलाड़ी लेहेका ने 15वीं वरीयता प्राप्त आर्थर फिल्स को 3-6, 6-3, 6-4 से शिकस्त देकर आगे का रास्ता तय किया।

फ्रिट्ज ने मैच की शुरुआत में ब्रेक लिया और डायलो को वापसी का कोई मौका नहीं दिया। अमेरिकी खिलाड़ी ने पूरे मैच में शानदार प्रदर्शन किया और हर बड़े अंक पर बढ़त बनाने की कोशिश करते दिखे। एक बार जब उन्होंने ब्रेक लेकर 3-1 की बढ़त बना ली, ऐसा लगने लगा कि जीत तय है। इसके बाद उन्होंने एक और ब्रेक लिया और आसानी से मैच अपने नाम कर लिया।

दूसरी ओर, चौथे वरीयता प्राप्त बेन शेल्टन ने ब्रैंडन नकाशिमा को 6-7(8), 6-2, 7-6(5) से हराकर एटीपी हेड-टू-हेड रिकॉर्ड में 5-0 की बढ़त बना ली।

इस सीजन में दूसरी बार एटीपी मास्टर्स 1000 इवेंट (इंडियन वेल्स क्वार्टर फाइनल) के चौथे दौर में पहुंचकर, शेल्टन अपनी 100वीं टूर-स्तरीय जीत हासिल करने से बस एक कदम दूर हैं। वह 13वीं वरीयता प्राप्त फ्लेवियो कोबोली के खिलाफ यह उपलब्धि हासिल करना चाहेंगे, जिन्होंने फैबियन मारोजान को 6-2, 4-6, 6-3 से हराया। शेल्टन इस हफ्ते अपने करियर की सर्वोच्च एटीपी रैंकिंग, नंबर 7 पर खेल रहे हैं।

शेल्टन ने हमवतन ब्रैंडन नकाशिमा को कड़ी टक्कर देकर हराया। पहले सेट में दोनों खिलाड़ियों की सर्विस काफी मजबूत रही। अंत में टाईब्रेकर में नकाशिमा ने आखिरी अंक पर दूसरा मिनी ब्रेक हासिल कर पहला सेट जीत लिया। दूसरे सेट में शेल्टन ने तेज शुरुआत करते हुए 3-0 की बढ़त बनाई और फिर एक और ब्रेक लेकर सेट को अपने नाम किया।

तीसरे सेट की शुरुआत में नकाशिमा ने जल्दी ब्रेक लेकर मैच का रुख बदलने की कोशिश की, लेकिन शेल्टन ने तुरंत वापसी करते हुए स्कोर 2-2 पर ला दिया। 4-5 पर जब नकाशिमा सर्व कर रहे थे, शेल्टन के पास दो मैच प्वाइंट थे, लेकिन दो छोटी गलतियों के चलते नकाशिमा ने सर्विस बचा ली।

टाईब्रेकर में शेल्टन ने शुरू से ही बढ़त बना ली और 6-3 पर तीन और मैच प्वाइंट हासिल किए। नकाशिमा ने पहले दो मैच प्वाइंट बचाए, लेकिन तीसरे, यानी कुल मिलाकर पांचवें मैच प्वाइंट पर शेल्टन ने अपना 19वां ऐस लगाकर अंततः मुकाबला जीत लिया।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   2 Aug 2025 10:06 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story