मनोरंजन: बिहार की मनीषा रानी ने तय की 'नामुमकिन से मुमकिन' तक की जर्नी

बिहार की मनीषा रानी ने तय की नामुमकिन से मुमकिन तक की जर्नी
'झलक दिखला जा 11' की विनर और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर मनीषा रानी ने कहा कि उन्‍होंने जो कड़ी मेहनत की, उन्‍हें उसका फल मिला है।

नई दिल्ली, 3 मार्च (आईएएनएस)। 'झलक दिखला जा 11' की विनर और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर मनीषा रानी ने कहा कि उन्‍होंने जो कड़ी मेहनत की, उन्‍हें उसका फल मिला है।

वाइल्ड कार्ड एंट्री पाने वाली मनीषा उन पांच फाइनलिस्टों में से एक थी जिसमें शोएब इब्राहिम, धनश्री वर्मा, अद्रिजा सिन्हा और श्रीराम चंद्रा शामिल थे।

बिहार के मुंगेर के एक मध्यमवर्गीय परिवार से आने वाली मनीषा ने शो में 'नामुमकिन से मुमकिन' तक की जर्नी तय की है।

आईएएनएस से बात करते हुए 26 वर्षीय डांसर ने कहा, ''अगर आपके अंदर सच्ची मेहनत और जुनून है तो आप किसी भी असंभव चीज को संभव कर सकते हैं। मुंगेर एक छोटा सा शहर है और यहां डांस और एक्टिंग सीखने के ज्‍यादा अवसर नहीं हैं।''

मनीषा ने कहा, ''आप अपनी प्रतिभा के जरिए जहां चाहें वहां पहुंच सकते हैं। इस तरह मैंने मुंगेर से मुंबई तक का सफर शुरू किया। मैंने 'नामुमकिन को मुमकिन कर दिखाया है। मैंने अपने सपनों के लिए कड़ी मेहनत और संघर्ष किया, जिससे मैं यहां तक आई।

इंस्टाग्राम पर 12 मिलियन फॉलोअर्स वाली मनीषा ने अपना सफर डांस रियलिटी शो 'डांस इंडिया डांस' के साथ शुरू किया था। उनकी पहली इंस्टाग्राम पोस्ट 15 सितंबर 2017 की है, जिसमें वह 'डांस इंडिया डांस' के मंच पर जज पुनीत पाठक और मुदस्सर खान के सामने डांस करती नजर आ रही हैं। मगर मनीषा इसके पहले राउंड में ही बाहर हो गईं थी।

पोस्ट को कैप्शन दिया गया था, "मैं खुद से प्यार करती हूं... मैं अपनी पसंदीदा हूं", और मेरी यह यात्रा जारी रहेगी, "मेहनत करो, किसी से ना डरो, अपने दिल की सुनो, और सबको प्यार दो।''

इंस्टाग्राम पर एक नई पोस्‍ट शेयर की गई है जिसमें वह सेलिब्रिटी डांस रियलिटी शो 'झलक दिखला जा 11' की ट्रॉफी उठाते हुए दिख रही है।

इस पोस्‍ट को कैप्शन दिया गया, "सपने सच होते हैं...आज आपकी तारीफ में शब्द कम हैं, बिहार के छोटे गांव से आई एक छोटी सी लड़की ने बड़े सपने देखे, और उन सपने को पूरा करने के लिए पूरा हिंदुस्तान साथ आ गया.. . शुक्रिया उन सबको जिन्होंने मुझे झलक की जर्नी में इतना प्यार दिया और ट्रॉफी भी दिलवाई, मैं बहुत खुश हूं, और यह सब मेरे प्रशंसकों, परिवार की वजह से है। मैं बहुत आभारी हूं। दिन भर की कड़ी मेहनत के बाद मैं एक बच्चे की तरह सोने जा रही हूं।''

मनीषा ने कहा कि वह वर्तमान में विश्वास रखती हैं। उन्‍होंने कहा, "मैं आज में जीती हूं। इसलिए, जब मैंने वाइल्ड कार्ड के रूप में प्रवेश किया, तो मैंने सोचा कि मुझे यह अवसर मिला है, तो मुझे यह जरूर करना चाहिए। मुझे बचपन से ही डांस करने का शौक था, और जब मुझे यह मंच मिला, तो मैंने सोचा मुझे इसे नहीं छोड़ना चाहिए, परिणाम चाहे जो भी हो, मैं इस अवसर का लाभ उठाऊंगी और अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करूंगी।”

शोएब और एड्रिजा के उनके सबसे बड़े प्रतिस्पर्धी होने पर उन्‍होंने कहा, ''शोएब की बहुत बड़ी फैन फॉलोइंग थी वह अच्‍छे डांसर हैं। अद्रिजा सबसे अच्छे प्रतियोगियों में से एक थी, वह बहुत अच्छा डांस करती थी। मुझे लग रहा था कि हम तीनों शीर्ष तीन में होंगे।"

मनीषा रानी ने आगे कहा, "मेरे साथ मेरे अच्छे कर्म और लोगों का आशीर्वाद है। मुझे सभी से बहुत प्यार मिल रहा है। मुझे लगता है कि मैंने आज तक जो भी काम किया है, उसका फल मुझे मिला है। मैं चाहती हूं कि यह सिलसिला यूं ही चलता रहे। मैं इस प्यार को अपने से दूर नहीं जाने दूंगी। मैं अपनी जिंदगी से बेहद खुश हूं।"

बॉलीवुड में काम करने की अपनी महत्वाकांक्षा के बारे में बात करते हुुए मनीषा ने कहा, "मैं भविष्य में बॉलीवुड में आना चाहती हूं। अगर मुझे 10 मिनट की भूमिका भी मिलती है तो मैं करुंगी। मुझे प्रियंका चोपड़ा बेहद पसंद है। अगर मैं उनके काम का 5 से 10 प्रतिशत भी कर लूं, तो मुझे खुशी मिलेगी।''

अपने सोशल मीडिया प्रशंसकों के बारे में मनीषा ने कहा, "मुझे लगता है कि लोग मुझे सोशल मीडिया पर पसंद करते हैं क्योंकि मैं खुद को वैसी ही दिखाती हूं जैसी मैं हूं। मैं कभी भी नकली बनने की कोशिश नहीं करती। लोगों को लगता है कि मैं उनमें से एक हूं। मैं वैसी ही रहना चाहती हूं ताकि लोगों से जुड़ी रह सकूं।"

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   4 March 2024 6:35 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story