दुर्घटना: गाजीपुर में बिजली का तार गिरने से बस में लगी आग, पांच की मौत, मौके पर भेजे गए दो मंत्री ()

गाजीपुर, 11 मार्च (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले में सोमवार को एक बस के ऊपर बिजली का तार गिर जाने से आग लग गई। इस हादसे में अभी तक पांच शव मिले हैं। वहीं, कई लोग झुलस गए हैं।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मृतकों के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपये एवं गंभीर रूप से घायल हुए लोगों को 50 हज़ार मुआवजा देने एवं निःशुल्क उपचार कराये जाने के निर्देश दिये हैं। मुख्यमंत्री ने दो कैबिनेट मंत्रियों को मौके पर जाने को कहा है।
राहत कंट्रोल रूम से मिली जानकारी के अनुसार गाजीपुर के मरदह क्षेत्र के महाहरधाम मंदिर के पास भैरो मंदिर पर शादी के लिए आ रहे वधू पक्ष के लोगों की बस के साथ हादसा हुआ है। हाईटेंशन तार के कारण बस में आग लग गई और बस धू-धूकर जल उठी। इस घटना में पांच व्यक्तियों की मृत्यु हो गई है। गंभीर रूप से घायल पांच लोगों को जिला चिकित्सालय अस्पताल भेजा गया है। चार जो कम घायल हैं, उनको मरदह सीएचसी में भेजा गया है। एक घायल को मऊ अस्पताल भेजा गया है।
प्रशासन ने मृतकों के आश्रितों को पांच लाख रुपए मुआवजा देने की घोषणा की है। मुख्यमंत्री योगी ने घटनास्थल पर मंत्री अनिल राजभर और एके शर्मा को जाने लिए कहा है। अनिल राजभर घटनास्थल पर पहुंच रहे हैं।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   11 March 2024 5:49 PM IST