रायबरेली दुकानदार बोले, जीएसटी स्लैब में सुधार के बाद ग्राहकों में बढ़ा उत्साह

रायबरेली, 22 सितंबर (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के रायबरेली में सोमवार को स्कूटी, बाइक, फ्रीज और इलेक्ट्रॉनिक सामानों के दुकानदारों ने केंद्र सरकार की ओर से जीएसटी स्लैब में किए सुधार के फैसले का स्वागत किया।
दुकानदारों ने उम्मीद जताई कि इस जीएसटी स्लैब में सुधार के बाद से जहां उनके उत्पादों की मांग बाजार में बढ़ेगी, तो वहीं दूसरी तरफ से ग्राहकों को भी इसका फायदा पहुंचेगा। पहले जिन वस्तुओं के लिए उन्हें ऊंची कीमतें अदा करनी पड़ती थी, अब उन्हीं वस्तुओं के लिए कम कीमत अदा करनी होगी, जिससे वस्तुओं की मांग में इजाफा दर्ज किया जाएगा।
समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत में स्कूटी के शो-रूम में काम करने वाले फाइनेंस मैनेजर अश्विनी कुमार ने केंद्र सरकार की ओर से जीएसटी स्लैब में किए गए सुधार को तोहफा करार दिया। उन्होंने कहा कि निसंदेह इस फैसले को लेकर केंद्र सरकार का धन्यवाद किया जाना चाहिए। इस फैसले के बाद पहले जिन वस्तुओं को 28 फीसद के जीएसटी स्लैब में रखा गया था, अब उसे 18 फीसद के स्लैब में रखा गया है। इससे आम लोगों के बीच में वस्तुओं की मांग में इजाफा दर्ज किया जाएगा और लोगों को आर्थिक मोर्चे पर फायदा पहुंचेगा। सरकार के इस फैसले के बाद से शो-रूम में ग्राहकों की आमद बढ़ रही है। ग्राहकों में स्कूटी खरीदने को लेकर उत्साह भी बढ़ रहा है।
वहीं, सेल्स मैनेजर राघवेंद्र कुमार ने भी केंद्र सरकार की ओर से जीएसटी स्लैब में किए गए सुधार के फैसले का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि सरकार के इस कदम के बाद ग्राहकों की आमद बढ़ रही है। मुझे लगता है कि ग्राहकों को इसी पल का इंतजार था। पहले ग्राहकों को 28 फीसद जीएसटी देनी होती थी। लेकिन, अब सरकार के इस फैसले के बाद अब उन्हें सिर्फ 18 फीसद जीएसटी देनी होगी। इससे उन्हें आर्थिक तौर पर फायदा पहुंच रहा है। इसे लेकर ग्राहकों में उत्साह का माहौल भी देखने को मिल रहा है। इसके कारण प्रत्येक गाड़ी में 15 हजार रूपए तक की छूट का फायदा ग्राहकों को मिल पा रहा है।
ग्राहक राजेंद्र ने भी केंद्र सरकार की ओर से जीएसटी स्लैब में किए गए फैसले का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि सरकार के इस कदम के बाद हमें आर्थिक मोर्चे पर काफी फायदा मिल रहा है। पहले हमें जो एसी 35 हजार रुपये मिल रही थी, वो अब हमें 25 हजार रुपये में मिल रही है, क्योंकि पहले जिन वस्तुओं को 28 फीसद के जीएसटी स्लैब में रखा गया था, अब सरकार के इस फैसले के बाद उसे 18 फीसद के स्लैब में रखा गया है। इससे हमें आर्थिक तौर पर काफी फायदा मिल रहा है। इसी वजह से हम अब खरीदारी करने को लेकर उत्साहित हो रहे हैं।
वहीं, शोरूम मालिक अजमेर रहमान ने भी सरकार के इस फैसले का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि निसंदेह सरकार का यह कदम स्वागयोग्य है। पहले जिन वस्तुओं को 28 फीसद के स्लैब में रखा गया था, अब उसे 18 फीसद के स्लैब में रखा गया है। इससे हमें आर्थिक मोर्चे पर फायदा मिलेगा। पहले जो ग्राहक एलईडी नहीं खरीद पाता था, वो अब एलईडी खरीद पा रहा है, क्योंकि ग्राहकों को इसका सीधा फायदा मिल रहा है।
उन्होंने कहा कि पहले जो लोग एसी लगाना चाहते थे, वो अधिक महंगा होने की वजह से एसी नहीं खरीद पाते थे। लेकिन, अब जब से केंद्र सरकार की ओर से जीएसटी स्लैब में सुधार किया गया है, उससे उन्हें आर्थिक मोर्चे पर फायदा मिल रहा है, तो लोग उसे खरीदने को लेकर उत्साहित हो रहे हैं।
ठसà¥à¤µà¥à¤à¤°à¤£: यह नà¥à¤¯à¥à¥ à¤à¤à¥ फ़à¥à¤¡à¥à¤¸ दà¥à¤µà¤¾à¤°à¤¾ सà¥à¤µà¤¤à¤ पà¥à¤°à¤à¤¾à¤¶à¤¿à¤¤ हà¥à¤ à¤à¤¬à¤° हà¥à¥¤ à¤à¤¸ नà¥à¤¯à¥à¥ मà¥à¤ BhaskarHindi.com à¤à¥à¤® à¤à¥ दà¥à¤µà¤¾à¤°à¤¾ à¤à¤¿à¤¸à¥ à¤à¥ तरह à¤à¤¾ à¤à¥à¤ बदलाव या परिवरà¥à¤¤à¤¨ (à¤à¤¡à¤¿à¤à¤¿à¤à¤) नहà¥à¤ à¤à¤¿à¤¯à¤¾ à¤à¤¯à¤¾ हà¥| à¤à¤¸ नà¥à¤¯à¥à¤ à¤à¥ à¤à¤µà¤ नà¥à¤¯à¥à¤ मà¥à¤ à¤à¤ªà¤¯à¥à¤ मà¥à¤ लॠà¤à¤ सामà¤à¥à¤°à¤¿à¤¯à¥à¤ à¤à¥ समà¥à¤ªà¥à¤°à¥à¤£ à¤à¤µà¤¾à¤¬à¤¦à¤¾à¤°à¥ à¤à¥à¤µà¤² à¤à¤° à¤à¥à¤µà¤² नà¥à¤¯à¥à¥ à¤à¤à¥à¤à¤¸à¥ à¤à¥ हॠà¤à¤µà¤ à¤à¤¸ नà¥à¤¯à¥à¤ मà¥à¤ दॠà¤à¤ à¤à¤¾à¤¨à¤à¤¾à¤°à¥ à¤à¤¾ à¤à¤ªà¤¯à¥à¤ à¤à¤°à¤¨à¥ सॠपहलॠसà¤à¤¬à¤à¤§à¤¿à¤¤ à¤à¥à¤·à¥à¤¤à¥à¤° à¤à¥ विशà¥à¤·à¤à¥à¤à¥à¤ (वà¤à¥à¤² / à¤à¤à¤à¥à¤¨à¤¿à¤¯à¤° / à¤à¥à¤¯à¥à¤¤à¤¿à¤· / वासà¥à¤¤à¥à¤¶à¤¾à¤¸à¥à¤¤à¥à¤°à¥ / डà¥à¤à¥à¤à¤° / नà¥à¤¯à¥à¥ à¤à¤à¥à¤à¤¸à¥ / ठनà¥à¤¯ विषय à¤à¤à¥à¤¸à¤ªà¤°à¥à¤) à¤à¥ सलाह à¤à¤°à¥à¤° लà¥à¤à¥¤ ठतठसà¤à¤¬à¤à¤§à¤¿à¤¤ à¤à¤¬à¤° à¤à¤µà¤ à¤à¤ªà¤¯à¥à¤ मà¥à¤ लिठà¤à¤ à¤à¥à¤à¥à¤¸à¥à¤ मà¥à¤à¤°, फà¥à¤à¥, विडियॠà¤à¤µà¤ à¤à¤¡à¤¿à¤ à¤à¥ लà¥à¤à¤° BhaskarHindi.com नà¥à¤¯à¥à¤ पà¥à¤°à¥à¤à¤² à¤à¥ à¤à¥à¤ à¤à¥ à¤à¤¿à¤®à¥à¤®à¥à¤¦à¤¾à¤°à¥ नहà¥à¤ हà¥|
Created On :   22 Sept 2025 7:02 PM IST