राष्ट्रीय: ‘मध्यमवर्गीय लोगों को मिलेगा खासा फायदा’, जीएसटी सुधार पर बोले लोग

विजयपुर, 22 सितंबर (आईएएनएस)। उत्तराखंड के विजयपुर में आम लोगों ने केंद्र सरकार की तरफ से जीएसटी स्लैब में किए गए सुधारों का स्वागत किया। लोगों ने कहा कि निसंदेह सरकार का यह कदम स्वागतयोग्य है। इससे हम जैसे छोटे व्यापारियों को खासा फायदा पहुंचेगा और देश की आर्थिक स्थिति भी मजबूत होगी।
समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत में शशिकला ने कहा कि सरकार का यह कदम स्वागत योग्य है। इससे हम सभी को फायदा पहुंचेगा। देश की आर्थिक स्थिति भी मजबूत होगी। व्यापारिक क्षेत्र में भी सरकार के इस कदम से फायदा पहुंचेगा। पहले जीएसटी में कई स्लैब थे, लेकिन अब सिर्फ दो ही तरह के स्लैब होंगे।
उन्होंने कहा कि नवरात्रि से पहले जीएसटी स्लैब में बदलाव किया गया है। इसी को देखते हुए मैं आने वाले दिनों में शॉपिंग भी करूंगा। अभी मेरा इलेक्ट्रॉनिक सामान खरीदने का प्लान है। जिस तरह से जीएसटी स्लैब में बदलाव किया गया है, उससे आने वाले दिनों में खरीदारी तेज होगी। व्यापारिक गतिविधियां भी तेज होंगी। इससे कई लोगों को फायदा पहुंचेगा। मैं समझता हूं कि समाज के हर क्षेत्र के लोगों को इसका फायदा पहुंचेगा।
उन्होंने आगे कहा कि जिस तरह से केंद्र सरकार की तरफ से स्वदेशी वस्तुओं के उपयोग की अपील की जा रही है, उसका हम सभी लोगों को स्वागत करना चाहिए। निसंदेह इस कदम से स्थानीय स्तर पर आर्थिक गतिविधियां तेज होंगी। समाज के हर वर्ग के लोगों को इस कदम से फायदा पहुंचेगा। अब तक जो आर्थिक गतिविधियां शिथिल थीं, इस कदम से उन्हें फायदा पहुंचेगा। निसंदेह स्थानीय वस्तुओं की खरीदारी से हमारी विदेशी वस्तुओं पर निर्भरता कम होगी।
गुरु ने भी केंद्र सरकार की तरफ से जीएसटी स्लैब में किए गए सुधारों का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के इस कदम का हम सभी लोगों को फायदा मिलेगा। खासकर, जिस तरह से केंद्र सरकार ने नशीले पदार्थों पर जीएसटी की दरें ऊंची की है, उसका हम सभी लोगों को विशेष फायदा मिलेगा। इसके अलावा, सरकार के इस कदम से मध्यमवर्गीय परिवार के लोगों को भी फायदा पहुंचेगा। मैं व्यक्तिगत तौर पर सरकार के इस कदम से बहुत खुश हूं और मुझे पूरा विश्वास है कि आने वाले दिनों में हमें इसका व्यापक स्तर पर फायदा होगा।
वहीं, एलप्पा ने भी सरकार की तरफ से जीएसटी स्लैब में किए गए सुधार का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि इससे हमें खासा फायदा पहुंचेगा। खासकर, मैं समझता हूं कि समाज में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगों को खासा फायदा पहुंचेगा।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   22 Sept 2025 2:51 PM IST