पाकिस्तान जब-जब हमसे भिड़ेगा, उसे मुंह की खानी पड़ेगी कांग्रेस सांसद मनोज कुमार

नई दिल्ली, 22 सितंबर (आईएएनएस)। पाकिस्तानी क्रिकेटर साहिबजादा फरहान के 'एके-47' वाले तेवर पर कांग्रेस सांसद मनोज कुमार ने जमकर आलोचना की है। उन्होंने कहा कि मैदान पर बंदूक दिखाने वाले खिलाड़ी को हमारे सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने अपनी बल्लेबाजी से करारा जवाब दिया। हम हर मोर्चे पर उनसे आगे हैं, पाकिस्तान जब-जब हमसे भिड़ेगा, उसे मुंह की खानी पड़ेगी।
मनोज कुमार ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के बाद यह दूसरी बार था जब हम पाकिस्तान के साथ क्रिकेट खेल रहे थे। हमने पहले मैच में जीत हासिल की थी। दूसरे मैच में भी ये सिलसिला जारी रहा। अच्छी बात यह है कि हमने पाकिस्तानी क्रिकेटरों के साथ हाथ नहीं मिलाया, क्योंकि पहलगाम में हमारी माताओं-बहनों के दिलों पर जो घाव पाकिस्तानी आतंकवादियों ने दिए, वे अभी भी ताजा हैं।
राजद मुखिया लालू प्रसाद यादव के परिवार में मचे घमासान पर कांग्रेस सांसद मनोज कुमार ने कहा कि दुनिया में ऐसा कोई परिवार नहीं है जहां कलह, झगड़ा या तनाव न हो। कुछ लोगों का तनाव दिख जाता है, जबकि कुछ का नहीं। लालू यादव एक सामाजिक योद्धा हैं, एक बड़े नेता हैं, और उनकी छोटी-छोटी परेशानियां भी समाज में दिख जाती हैं। मुझे विश्वास है कि जब तक वे जिंदा हैं, कोई परेशानी कलह की वजह नहीं बन सकती है; वे सब ठीक कर लेंगे।
नवरात्रि के दौरान मीट की दुकानें बंद रहने पर उन्होंने कहा कि हम इस बात पर जोर देना चाहते हैं कि यह त्योहार बुराई के विनाश का प्रतीक है। आइए हम शांति और सद्भाव बनाए रखें। यह सभी समुदायों की आस्था है और सभी को एक-दूसरे को गले लगाना चाहिए और प्रेम फैलाना चाहिए। अगर दुर्गा पूजा वाले स्थानों के आस-पास आस्था के सम्मान में मीट या मछली की दुकानें कुछ दिनों के लिए बंद रहती हैं, तो इससे कोई नुकसान नहीं होगा। यह कोई बड़ा मुद्दा नहीं है। यह प्रेम और आपसी सम्मान की बात है।
जीएसटी स्लैब की नई दरों को लेकर उन्होंने कहा कि जनता 8 साल तक परेशान रही। उन्होंने दावा किया कि दुकानदारों ने पहले से माल स्टोर कर लिया है, जिसकी वजह से पुराना माल पुराने दाम पर मिल रहा है, सरकार को इस ओर भी देखना चाहिए।
उन्होंने कहा कि चुनाव को लेकर यह जीएसटी कम किया गया है और हो सकता है कि बिहार चुनाव के बाद इसे फिर से पुराने स्लैब के तौर पर लागू कर दिया जाए।
इसके अलावा, कांग्रेस सांसद ने फिलिस्तीन के मुद्दे पर प्रियंका गांधी के बयान का समर्थन किया।
ठसà¥à¤µà¥à¤à¤°à¤£: यह नà¥à¤¯à¥à¥ à¤à¤à¥ फ़à¥à¤¡à¥à¤¸ दà¥à¤µà¤¾à¤°à¤¾ सà¥à¤µà¤¤à¤ पà¥à¤°à¤à¤¾à¤¶à¤¿à¤¤ हà¥à¤ à¤à¤¬à¤° हà¥à¥¤ à¤à¤¸ नà¥à¤¯à¥à¥ मà¥à¤ BhaskarHindi.com à¤à¥à¤® à¤à¥ दà¥à¤µà¤¾à¤°à¤¾ à¤à¤¿à¤¸à¥ à¤à¥ तरह à¤à¤¾ à¤à¥à¤ बदलाव या परिवरà¥à¤¤à¤¨ (à¤à¤¡à¤¿à¤à¤¿à¤à¤) नहà¥à¤ à¤à¤¿à¤¯à¤¾ à¤à¤¯à¤¾ हà¥| à¤à¤¸ नà¥à¤¯à¥à¤ à¤à¥ à¤à¤µà¤ नà¥à¤¯à¥à¤ मà¥à¤ à¤à¤ªà¤¯à¥à¤ मà¥à¤ लॠà¤à¤ सामà¤à¥à¤°à¤¿à¤¯à¥à¤ à¤à¥ समà¥à¤ªà¥à¤°à¥à¤£ à¤à¤µà¤¾à¤¬à¤¦à¤¾à¤°à¥ à¤à¥à¤µà¤² à¤à¤° à¤à¥à¤µà¤² नà¥à¤¯à¥à¥ à¤à¤à¥à¤à¤¸à¥ à¤à¥ हॠà¤à¤µà¤ à¤à¤¸ नà¥à¤¯à¥à¤ मà¥à¤ दॠà¤à¤ à¤à¤¾à¤¨à¤à¤¾à¤°à¥ à¤à¤¾ à¤à¤ªà¤¯à¥à¤ à¤à¤°à¤¨à¥ सॠपहलॠसà¤à¤¬à¤à¤§à¤¿à¤¤ à¤à¥à¤·à¥à¤¤à¥à¤° à¤à¥ विशà¥à¤·à¤à¥à¤à¥à¤ (वà¤à¥à¤² / à¤à¤à¤à¥à¤¨à¤¿à¤¯à¤° / à¤à¥à¤¯à¥à¤¤à¤¿à¤· / वासà¥à¤¤à¥à¤¶à¤¾à¤¸à¥à¤¤à¥à¤°à¥ / डà¥à¤à¥à¤à¤° / नà¥à¤¯à¥à¥ à¤à¤à¥à¤à¤¸à¥ / ठनà¥à¤¯ विषय à¤à¤à¥à¤¸à¤ªà¤°à¥à¤) à¤à¥ सलाह à¤à¤°à¥à¤° लà¥à¤à¥¤ ठतठसà¤à¤¬à¤à¤§à¤¿à¤¤ à¤à¤¬à¤° à¤à¤µà¤ à¤à¤ªà¤¯à¥à¤ मà¥à¤ लिठà¤à¤ à¤à¥à¤à¥à¤¸à¥à¤ मà¥à¤à¤°, फà¥à¤à¥, विडियॠà¤à¤µà¤ à¤à¤¡à¤¿à¤ à¤à¥ लà¥à¤à¤° BhaskarHindi.com नà¥à¤¯à¥à¤ पà¥à¤°à¥à¤à¤² à¤à¥ à¤à¥à¤ à¤à¥ à¤à¤¿à¤®à¥à¤®à¥à¤¦à¤¾à¤°à¥ नहà¥à¤ हà¥|
Created On :   22 Sept 2025 5:14 PM IST