झारखंड के पलामू में राजद नेता की हत्या, खेत में मिला शव

पलामू, 22 सितंबर (आईएएनएस)। झारखंड के पलामू के रहने वाले राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता जयशंकर ठाकुर का शव सोमवार दोपहर उनके गांव में एक खेत में मिला। परिजनों ने उनकी हत्या कर शव को एसिड से जलाने का आरोप लगाया है।
घटना के बाद पुलिस मामले की जांच में जुटी है। 52 वर्षीय जयशंकर पाटन थाना क्षेत्र अंतर्गत उताकी गांव के रहने वाले थे और वह राजद के पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष थे। सोमवार सुबह करीब साढ़े छह बजे वह रोज की तरह अपने गांव में खेत की तरफ घूमने गए थे, लेकिन कई घंटों के बाद भी घर नहीं लौटे।
इसके बाद परिजनों ने खोजबीन शुरू की। गांव से करीब आधा किलोमीटर दूर एक खेत में उनका शव पड़ा मिला। शव पर जलने के निशान पाए गए। सूचना पाकर पाटन थाना पुलिस मौके पर पहुंची और डॉग स्क्वायड की मदद से जांच की, हालांकि किसी तरह का स्पष्ट सुराग नहीं मिला।
थाना प्रभारी शशि शेखर पांडेय ने कहा कि प्रथम दृष्टया यह मामला वज्रपात से मौत का प्रतीत होता है। उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के वास्तविक कारणों का पता चल सकेगा। पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है। वहीं, ग्रामीणों ने पुलिस की आशंका पर सवाल उठाते हुए कहा कि सोमवार को मौसम बिल्कुल साफ था और कहीं भी वज्रपात नहीं हुआ।
इधर, घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के गांवों के लोग बड़ी संख्या में मौके पर पहुंच गए। तनावपूर्ण माहौल को देखते हुए पुलिस बल की तैनाती की गई है। मृतक के तीन बेटे हैं, जिनमें से एक बाहर रहता है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामले की तहकीकात जारी है। झारखंड राजद के कई नेताओं ने उनके निधन पर गहरा शोक जताया है। उन्होंने जयशंकर की मृत्यु को संदिग्ध बताते हुए गहराई से जांच कराने की मांग की है।
ठसà¥à¤µà¥à¤à¤°à¤£: यह नà¥à¤¯à¥à¥ à¤à¤à¥ फ़à¥à¤¡à¥à¤¸ दà¥à¤µà¤¾à¤°à¤¾ सà¥à¤µà¤¤à¤ पà¥à¤°à¤à¤¾à¤¶à¤¿à¤¤ हà¥à¤ à¤à¤¬à¤° हà¥à¥¤ à¤à¤¸ नà¥à¤¯à¥à¥ मà¥à¤ BhaskarHindi.com à¤à¥à¤® à¤à¥ दà¥à¤µà¤¾à¤°à¤¾ à¤à¤¿à¤¸à¥ à¤à¥ तरह à¤à¤¾ à¤à¥à¤ बदलाव या परिवरà¥à¤¤à¤¨ (à¤à¤¡à¤¿à¤à¤¿à¤à¤) नहà¥à¤ à¤à¤¿à¤¯à¤¾ à¤à¤¯à¤¾ हà¥| à¤à¤¸ नà¥à¤¯à¥à¤ à¤à¥ à¤à¤µà¤ नà¥à¤¯à¥à¤ मà¥à¤ à¤à¤ªà¤¯à¥à¤ मà¥à¤ लॠà¤à¤ सामà¤à¥à¤°à¤¿à¤¯à¥à¤ à¤à¥ समà¥à¤ªà¥à¤°à¥à¤£ à¤à¤µà¤¾à¤¬à¤¦à¤¾à¤°à¥ à¤à¥à¤µà¤² à¤à¤° à¤à¥à¤µà¤² नà¥à¤¯à¥à¥ à¤à¤à¥à¤à¤¸à¥ à¤à¥ हॠà¤à¤µà¤ à¤à¤¸ नà¥à¤¯à¥à¤ मà¥à¤ दॠà¤à¤ à¤à¤¾à¤¨à¤à¤¾à¤°à¥ à¤à¤¾ à¤à¤ªà¤¯à¥à¤ à¤à¤°à¤¨à¥ सॠपहलॠसà¤à¤¬à¤à¤§à¤¿à¤¤ à¤à¥à¤·à¥à¤¤à¥à¤° à¤à¥ विशà¥à¤·à¤à¥à¤à¥à¤ (वà¤à¥à¤² / à¤à¤à¤à¥à¤¨à¤¿à¤¯à¤° / à¤à¥à¤¯à¥à¤¤à¤¿à¤· / वासà¥à¤¤à¥à¤¶à¤¾à¤¸à¥à¤¤à¥à¤°à¥ / डà¥à¤à¥à¤à¤° / नà¥à¤¯à¥à¥ à¤à¤à¥à¤à¤¸à¥ / ठनà¥à¤¯ विषय à¤à¤à¥à¤¸à¤ªà¤°à¥à¤) à¤à¥ सलाह à¤à¤°à¥à¤° लà¥à¤à¥¤ ठतठसà¤à¤¬à¤à¤§à¤¿à¤¤ à¤à¤¬à¤° à¤à¤µà¤ à¤à¤ªà¤¯à¥à¤ मà¥à¤ लिठà¤à¤ à¤à¥à¤à¥à¤¸à¥à¤ मà¥à¤à¤°, फà¥à¤à¥, विडियॠà¤à¤µà¤ à¤à¤¡à¤¿à¤ à¤à¥ लà¥à¤à¤° BhaskarHindi.com नà¥à¤¯à¥à¤ पà¥à¤°à¥à¤à¤² à¤à¥ à¤à¥à¤ à¤à¥ à¤à¤¿à¤®à¥à¤®à¥à¤¦à¤¾à¤°à¥ नहà¥à¤ हà¥|
Created On :   22 Sept 2025 7:19 PM IST