अपराध: आवारा कुत्ते ने सोते हुए मासूम पर किया हमला, घटना सीसीटीवी में कैद
सूरत, 2 अगस्त (आईएएनएस)। सूरत के डिंडोरी इलाके से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है, जहां एक आवारा कुत्ता सोफे पर सोते हुए बच्चे पर हमला कर देता है। पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।
घटना के वक्त एक महिला अपने बच्चों को सोफे पर लिटा कर घर का काम कर रही थी। इसी दौरान एक भटकता हुआ आवारा कुत्ता घर में आ घुसता है और सोफे पर सोते हुए बच्चे पर हमला कर देता है। पहले ऐसा लग रहा था कि वो खाने पीने का सामान ढूंढ रहा है। लेकिन उसने ऐसा नहीं किया, बल्कि बच्चे पर हमला कर दिया । बच्चे के चीखने की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे तो उसे बचाया।
बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया। इसे सूरत के अस्पताल में भर्ती कराया गया। बच्चों के सिर में 15 टांके लगे हैंं। उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि कुत्तों के आतंक के बारे में प्रशासन से कई बार शिकायत की जा चुकी है, लेकिन अभी तक कोई भी ऐसी कार्रवाई नहीं की गई है, जिससे लोगों को कुत्ते के कहर से बचाया जा सकें। लोग अभी-भी परेशान हैं।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   2 Aug 2024 10:27 PM IST