टेलीविजन: बिना किसी शिकायत के परिवार की जिम्मेदारी उठाते हैं पुरुष गुरप्रीत सिंह
मुंबई, 30 मई (आईएएनएस)। टीवी एक्टर गुरप्रीत सिंह ने पुरुषों के सामने आने वाले संघर्षों के बारे में खुलकर बात की है। उन्होंने बताया है कि पारिवारिक इच्छाओं, आकांक्षाओं और सपनों के बीच तालमेल बिठाना कितना मुश्किल काम है।
गुरप्रीत सोनी सब पर प्रसारित होने वाले शो 'वंशज' में रफीक बेग की भूमिका निभा रहे हैं।
एक्टर का कहना है कि महिलाओं का बलिदान महान है, लेकिन पुरुषों के त्याग को भी नजरअंदाज नहीं किया जा सकता।
एक्टर ने कहा कि पुरुष अक्सर अपनी जिंदगी को अपने परिवार और उनकी इच्छाओं के लिए कुर्बान कर देते हैं।
उन्होंने कहा, "जिंदगी भागती हुई ट्रेन के कंडक्टर की तरह है, जहां आप अपने परिवार की इच्छाओं, ख्वाहिशों और सपनों के बीच उलझे रहते हैं। आपकी अपनी इच्छा दिल के किसी कोने में दबी रहती है। इसमें कोई शक नहीं कि यह बहुत मुश्किल काम है।''
गुरप्रीत ने कहा कि पुरुष बिना किसी शिकायत के योद्धा के रूप में काम करते हैं और अपने मजबूत कंधों पर परिवार की जिम्मेदारी उठाते हैं।
उन्होंने कहा, "ऐसा लगता है जैसे उन्हें कोई सुपरपावर हासिल हो, वे अपनी इच्छाओं को मन में दबाकर अपने परिवारों के लिए सुपरहीरो की भूमिका निभाते हैं।''
'वंशज' में अंजलि तत्रारी, माहिर पांधी और पुनीत इस्सर लीड रोल में हैं। यह सोनी सब पर प्रसारित होता है।
वहीं गुरप्रीत एक और शो 'शिव शक्ति - तप त्याग तांडव' में भगीरथ की भूमिका में भी हैं।
गुरप्रीत सिंह टीवी इंडस्ट्री का जाना-माना नाम है। उन्होंने कई फेमस टीवी सीरियल में काम कर इंडस्ट्री में अपने दम पर पहचान बनाई है। गुरप्रीत सिंह ने 'कहीं तो होगा', 'सारथी', 'पोरस', 'दुर्गेश नंदिनी' और 'मायका' जैसे हिट सीरियल्स में काम किया है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   30 May 2024 6:11 PM IST