अपराध: दिल्ली में हत्या का एक दोषी तीन साल बाद मुंबई से गिरफ्तार
नई दिल्ली, 11 अप्रैल (आईएएनएस)। दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी ने गुरुवार को कहा कि हत्या के एक मामले में आजीवन कारावास की सजा काट रहे एक कैदी को मुंबई से गिरफ्तार कर लिया गया है। वह पैरोल पर बाहर आया था, लेकिन जेल में लौटा ही नहीं। वह पिछले तीन साल से फरार चल रहा था।
आरोपी की पहचान मोहम्मद मुस्ताक के रूप में हुई है। गिरफ्तारी से बचने के लिए उसने अपनी दाढ़ी-मूंछें कटवा कर पहचान बदल ली थी।
पुलिस उपायुक्त (अपराध शाखा) अमित गोयल ने कहा कि दिल्ली में कुछ साल पहले मुस्ताक और उसके दो दोस्तों के बीच एक चाय की दुकान पर झगड़ा हुआ था। इसकी सूचना चाय दुकान के मालिक के बेटे ने अपने पिता को दी। इसके बाद तीनों आरोपियों ने उसके बेटे को पांचवीं मंजिल से फेंक दिया।
डीसीपी ने बताया, ''मुकदमा पूरा होने के बाद मुस्ताक को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई। उसे 15 मई 2021 को कोविड-19 महामारी के दौरान 90 दिनों के लिए पैरोल पर जेल से रिहा किया गया था, लेकिन उसने आत्मसमर्पण नहीं किया और वह तब से फरार था।''
डीसीपी ने बताया कि 6 अप्रैल को विशेष इनपुट से पता चला कि वह फिलहाल मुंबई में रह रहा है।
डीसीपी ने आगे बताया, "सूचना पर कार्रवाई करते हुए टीम ने मुंबई के घनी आबादी वाले स्लम एरिया गोवंडी से पैरोल जम्पर का पता लगाया। चूंकि कोई पता नहीं था, इसलिए टीम ने चुनाव अधिकारी के रूप में 500 से अधिक घरों में जाकर वोटर कार्ड बनाने के नाम पर जांच की। टीम के अथक प्रयास से दोषी को पकड़ लिया गया।''
पूछताछ में मुस्ताक ने खुलासा किया कि पैरोल पर रिहा होने के बाद वह अपने गांव गया और शादी कर ली।
डीसीपी ने कहा, "वहां उसके पास आय का कोई स्रोत नहीं था और पुलिस भी उसकी तलाश कर रही थी इसलिए वह मुंबई चला गया और वहां कढ़ाई गोदाम में काम करना शुरू कर दिया।"
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   11 April 2024 5:30 PM IST