बॉलीवुड: 'हाफ सीए' सीजन 2 का टीजर जारी, आर्ची मेहता के आर्टिकलशिप का दिखा सफर

हाफ सीए सीजन 2 का टीजर जारी, आर्ची मेहता के आर्टिकलशिप का दिखा सफर
चार्टर्ड अकाउंटेंट्स पर आधारित अमेजन एमएक्स प्लेयर के शो 'हाफ सीए' के पहले सीजन की जबरदस्त सफलता के बाद, दर्शक अब इसके सीजन 2 के रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

मुंबई, 1 जुलाई (आईएएनएस)। चार्टर्ड अकाउंटेंट्स पर आधारित अमेजन एमएक्स प्लेयर के शो 'हाफ सीए' के पहले सीजन की जबरदस्त सफलता के बाद, दर्शक अब इसके सीजन 2 के रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

नेशनल चार्टर्ड अकाउंटेंट्स डे के मौके पर मंगलवार को स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म ने इस सीरीज का एक नया टीजर जारी किया।

नए सीजन में आर्ची मेहता (जिसका किरदार अहसास चन्ना ने निभाया है) की सीए बनने की आगे की यात्रा दिखाई जाएगी। अब वह आर्टिकलशिप शुरू करती है, जो सीए बनने का एक जरूरी कठिन हिस्सा होता है। इस सीजन में हम देखेंगे कि वह पढ़ाई के साथ-साथ लंबे समय तक काम करने, बढ़ती जिम्मेदारियों और भावनात्मक चीजों को किस तरह संभालती है। साथ ही पहली कमाई की खुशी जैसे यादगार पल भी देखने को मिलेंगे।

ज्ञानेंद्र त्रिपाठी शो में नीरज गोयल का किरदार निभाते नजर आएंगे। उन्हें भी इस सीजन में फिर से सीए फाइनल एग्जाम देने की कोशिश करते हुए दिखाया जाएगा।

एक्ट्रेस अहसास चन्ना ने कहा कि 'हाफ सीए' का पहला सीजन उनके लिए और दर्शकों के लिए बहुत खास रहा। उन्होंने कहा, "आर्ची की कहानी लोगों के दिलों को छू गई, क्योंकि उसकी कहानी आम लोगों की तरह है। बहुत से लोगों ने उसमें खुद को पाया है। इस बार हम देखेंगे कि सीए बनने की राह कितनी मुश्किल होती है, लेकिन फिर भी छात्र हार नहीं मानते। वे रोज मेहनत करते हैं।"

'हाफ सीए सीजन 2' की घोषणा पिछले साल नेशनल चार्टर्ड अकाउंटेंट्स डे के मौके पर की गई थी। यह द वायरल फीवर (टीवीएफ) द्वारा निर्मित है। इस सीजन में भी अहसास चन्ना, ज्ञानेंद्र त्रिपाठी, प्रीत कमानी और रोहन जोशी जैसे कलाकार अपने-अपने पुराने किरदारों में ही नजर आएंगे।

'हाफ सीए सीजन 2' का प्रीमियर अमेजन एमएक्स प्लेयर पर होगा। इसे आप अमेजन शॉपिंग ऐप, प्राइम वीडियो, फायर टीवी, स्मार्ट टीवी और एयरटेल एक्सट्रीम ऐप पर देख सकेंगे।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   1 July 2025 8:25 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story