अपराध: हरदोई अधिवक्ता कनिष्क मेहरोत्रा हत्याकांड का खुलासा, शूटर समेत छह गिरफ्तार
हरदोई, 2 अगस्त (आईएएनएस)। यूपी के हरदोई जिले में चर्चित अधिवक्ता कनिष्क मेहरोत्रा मर्डर केस का खुलासा हो गया। पुलिस ने इस मामले में शूटर समेत छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
एसपी नीरज जादौन ने शुक्रवार को मीडिया को इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अधिवक्ता की हत्या के मामले में पुलिस आरोपियों को पकड़ने के लिए निरंतर प्रयास कर रही थी। गुरुवार की रात बदमाशों के साथ पुलिस की मुठभेड़ हुई। इस दौरान शूटर नीरज घायल हो गया। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। बाद में पांच अन्य आरोपियों को भी धर दबोचा गया।
उन्होंने बताया कि यह पूरा विवाद प्रॉपर्टी को लेकर था, इसके चलते अधिवक्ता की हत्या कराई गई थी। यह प्रॉपर्टी 2011 में खरीदी गई थी। इनके साथ कुछ और पार्टनर भी थे, जिन्होंने बाद में डील से अपना नाम वापस ले लिया था। उनका मकसद प्रॉपर्टी पर जो किराएदार रह रहे थे उन्हें हटाना था। आरोपियों ने कई किराएदारों को डरा धमकार कर जगह को खाली करा दिया था।
उन्होंने वरिष्ठ अधिवक्ता कनिष्क मेहरोत्रा पर भी जगह खाली करना का दबाव डाला था। लेकिन कनिष्क मेहरोत्रा ने खाली करने से इंकार कर दिया था। इसके बाद आरोपी आदित्य भान सिंह ने अधिवक्ता की हत्या की साजिश रची।
एसपी नीरज जादौन ने बताया कि घटना को अंजाम देने के लिए शूटर को हत्या की सुपारी दी गई थी। वारदात में शामिल दो अन्य शूटर समेत तीन आरोपी अभी भी फरार हैं। पुलिस उनकी तलाश में जुटी है।
बता दें कि 30 जुलाई को वरिष्ठ अधिवक्ता कनिष्क मेहरोत्रा की गोली मारकर हत्या कर दी थी। हत्यारे कोर्ट मैरिज करने के बहाने अधिवक्ता से मिलने उनके घर पहुंचे थे। इसी दौरान उन्होंने अधिवक्ता पर हमला कर उन्हें मौत के घाट उतार दिया।
आरोपी बाइक पर सवार होकर मौके से फरार हो गए थे। इस मामले के बाद अधिवक्ताओं के बीच काफी आक्रोश रहा। उन्होंने पुलिस-प्रशासन से आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग की थी।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   2 Aug 2024 4:30 PM IST