हिमाचल प्रदेश जयराम ठाकुर ने की एबीवीपी कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज की निंदा
धर्मशाला, 3 दिसंबर (आईएएनएस)। हिमाचल प्रदेश में चल रहे विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान बुधवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के कार्यकर्ताओं ने जोरावर में पहुंचकर राज्य सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। इस दौरान एबीवीपी कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच भिड़ंत हो गई। पुलिस ने कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज कर दिया, जिसमें कई लोग घायल हो गए।
हिमाचल प्रदेश में भाजपा नेता और राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता जयराम ठाकुर ने एबीवीपी कार्यकर्ताओं पर हुई लाठीचार्ज की घटना की निंदा की है। उन्होंने बुधवार को मीडिया से बात करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री पूरी तरह से घबरा गए हैं और ऐसा लगता है कि उनका मानना है कि जो कोई भी उनके या उनकी सरकार के खिलाफ आवाज उठाएगा, उसे कुचल दिया जाना चाहिए।
भाजपा नेता ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में आज स्थिति ऐसी है कि सरकार का विरोध करने या उसके कार्यों की आलोचना करने पर रोजाना दर्जनों एफआईआर दर्ज की जा रही हैं, क्योंकि सरकार का विरोध करना अब अपराध हो गया है।
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि आज विद्यार्थी परिषद ने जोरावर स्टेडियम तक मार्च करने की अनुमति ली थी और इसीलिए वे यहां आए थे और ऐसा भी नहीं था कि उनकी कोई गलत मंशा थी। वे बात करना चाह रहे थे, लेकिन उनके ऊपर लाठीचार्ज कर दिया गया। उन्होंने कहा कि उनका कोई विघटनकारी इरादा नहीं था। लाठीचार्ज में बच्चे घायल हुए हैं, लेकिन मुख्यमंत्री कह रहे हैं कि पुलिसकर्मी घायल हुए हैं।
उन्होंने कहा कि जब सदन में मैंने इस मामले को उठाया, तो मुख्यमंत्री ने एकतरफा पक्ष रखा और कहा कि प्रदर्शनकारी बिना अनुमति के आए थे। मैंने उनको एसडीएम के द्वारा दी गई अनुमति का कागज दिखाया।
मुख्यमंत्री सदन के अंदर खुलेआम झूठ बोलते हैं, यह कैसी बेशर्मी है। हमने इस घटना की निंदा की है। कानून-व्यवस्था को संभालने की जिम्मेदारी सरकार की है, लेकिन लॉ एंड ऑर्डर के नाम पर किसी को कुचलना निंदनीय है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   3 Dec 2025 10:46 PM IST












