राजनीति: पीएम मोदी पहुचेंगे असम, बायोरिफाइनरी का करेंगे उद्घाटन हिमंत बिस्वा सरमा

दिसपुर, 1 अगस्त (आईएएनएस)। असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने लोकसेवा भवन, दिसपुर में मीडिया से बात की। इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के असम दौरे को लेकर जानकारी दी। सीएम सरमा ने कहा, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 8 सितंबर को असम के दौरे पर आएंगे, जहां वे कई अहम विकास परियोजनाओं की शुरुआत करेंगे।"
उन्होंने कहा, "पीएम मोदी का दौरा नुमालीगढ़ से शुरू होगा, जहां प्रधानमंत्री बांस से एथेनॉल बनाने वाले बायोरिफाइनरी प्लांट का उद्घाटन करेंगे। इस अत्याधुनिक संयंत्र में बांस को 2जी एथेनॉल (द्वितीय पीढ़ी का एथेनॉल) में बदला जाएगा। इस प्रक्रिया में पेट्रोलियम के कई अन्य रसायनों का भी उत्पादन होगा। यह परियोजना 4,200 करोड़ रुपए की लागत से तैयार की गई है।"
असम सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने बताया कि इसके बाद प्रधानमंत्री मंगलदोई पहुंचेंगे, जहां वे कई बड़ी बुनियादी ढांचा परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे। इसमें गुवाहाटी रिंग रोड का शिलान्यास, ब्रह्मपुत्र नदी पर कुरुआ और नरेंगी को जोड़ने वाला नया पुल, और डरंग मेडिकल कॉलेज की आधारशिला शामिल है।
इसके पश्चात प्रधानमंत्री गुवाहाटी आएंगे, जहां वे असम सरकार द्वारा आयोजित प्रसिद्ध साहित्यकार भूपेन हजारिका की जन्मशताब्दी समारोह में भाग लेंगे। यह प्रधानमंत्री मोदी का एक दिवसीय कार्यक्रम होगा, जिसके लिए असम सरकार और स्थानीय प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। पूरे राज्य में प्रधानमंत्री के स्वागत की व्यापक तैयारियां की जा रही हैं।
वहीं सीएम सरमा ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के असम दौरे को लेकर कहा कि अमित शाह 29 अगस्त को गुवाहाटी आएंगे। असम में एक नए राजभवन का निर्माण हुआ है, जिसका उद्घाटन गृह मंत्री करेंगे। असम में हुए पंचायत चुनाव में एनडीए को मिली जीत को लेकर 29 अगस्त को सम्मेलन समारोह रखा गया है। इसमें गृह मंत्री मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। इसके साथ ही 29 अगस्त को गोलाप बोरबोरा का जन्म जयंती समारोह है। इसमें भी अमित शाह शामिल होंगे।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   1 Aug 2025 5:20 PM IST