बॉलीवुड: हिना खान की भी पति रॉकी जायसवाल के साथ होती है नोकझोंक, ऐसे करती हैं हैंडल

हिना खान की भी पति रॉकी जायसवाल के साथ होती है नोकझोंक, ऐसे करती हैं हैंडल
फेमस एक्ट्रेस हिना ने पति रॉकी जायसवाल के साथ अपने रिश्ते को लेकर खुलकर बात की है। साथ ही उन्होंने बताया कि वे कैसे पति के साथ होने वाली असहमति और नोकझोंक को हैंडल करती हैं।

मुंबई, 1 अगस्त (आईएएनएस)। फेमस एक्ट्रेस हिना ने पति रॉकी जायसवाल के साथ अपने रिश्ते को लेकर खुलकर बात की है। साथ ही उन्होंने बताया कि वे कैसे पति के साथ होने वाली असहमति और नोकझोंक को हैंडल करती हैं।

हिना खान ने आईएएनएस को दिए इंटरव्यू में खुलासा किया कि दोनों के बीच की समझदारी और शांत बातचीत उनके रिश्ते को मजबूत बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। जब उनसे पूछा गया कि वो अपने पति के साथ होने वाली असहमतियों को कैसे हैंडल करती हैं। इस पर उन्होंने कहा, "शांत रहना और खुलकर बात करना। इसके जरिए ही हम हमारे बीच के मतभेदों को आसानी से सुलझा लेते हैं। ईमानदारी से कहें तो हम बहुत कम ही लड़ते हैं, शायद साल में कभी एक बार। हंसते हुए उन्होंने ये भी कहा कि जब ऐसा होता है तो मैं उन्हें तगड़ी खुराक देती हूं।'

वहीं रॉकी ने कहा- "और मैं बात करके जल्द से जल्द मामले को सुलझाने में यकीन करता हूं।"

शादी के बाद उनकी जिंदगी में क्या बदलाव आए इस पर बात करते हुए ये रिश्ता क्या कहलाता है एक्ट्रेस ने कहा, "सच बताऊं तो हमारे बीच कुछ भी नहीं बदला है। सब कुछ वैसा ही है। सिर्फ एक ही बदलाव आया है वो ये कि अब हम एक-दूसरे को पति-पत्नी के रूप में अपना परिचय देते हैं। पहले मैं बस इतना ही कहती थी कि मिलिए मेरे पार्टनर से या मिलिए रॉकी से। अब ये हो गया है मिलिए मेरे पति से और मिलिए मेरी पत्नी से।"

हिना खान ने पति पत्नी और पंगा रियलिटी शो में रॉकी के साथ हिस्सा लेने पर भी बात की। जब उनसे पूछा गया कि क्या शो स्क्रिप्टेड है या फिर सब कुछ रियल है तो इस पर उन्होंने कहा कि एक बेसिक स्ट्रक्चर है लेकिन अधिकतर चीजें नेचुरल हैं। हम उस उत्सुकता का लुत्फ उठाते हैं।

हिना खान ने ये भी कहा कि वे इस शो के लिए बहुत उत्साहित हैं। 'पति पत्नी और पंगा' 2 अगस्त से हर शनिवार और रविवार को ऑनएयर होगा। ये दर्शकों का तनाव झट से दूर कर देगा, जैसा इसने शूटिंग के दौरान हमारे स्ट्रेस को दूर किया।

ये मच अवेटेड रियलिटी शो 2 अगस्त से कलर्स टीवी पर प्रसारित होगा। इसे मशहूर अभिनेत्री सोनाली बेंद्रे और कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी होस्ट करेंगे। शो में ड्रामा, फन और रिलेशनशिप चैलेंज देखने को मिलेंगे। इस शो में गुरमीत चौधरी-देबिना बनर्जी, रुबिना दिलाइक-अभिनव शुक्ला, अविका गौर-मिलिंद चंदवानी, सुदेश लहरी- ममता लहरी, गीता फोगाट- पवन कुमार और स्वरा भास्कर-फहाद अहमद की जोड़ी देखने को मिलेगी।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   1 Aug 2025 9:25 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story