राजनीति: मध्य प्रदेश में बिजली के खंभों के नीचे होलिका दहन नहीं करने की अपील
भोपाल, 18 मार्च (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश में हर तरफ होलिका दहन की तैयारी जारी है। कई इलाकों में होलिका दहन ऐसी जगहों पर होता है, जहां बिजली के खंभे और तार करीब हैं। बिजली कंपनी ने आम लोगों से होलिका दहन करते वक्त सतर्कता बरतने की अपील की है।
मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने सभी बिजली उपभोक्ताओं तथा आम नागरिकों से सुरक्षित होलिका दहन की अपील की है। कंपनी ने कहा है कि बिजली के खंभे, लाइन और ट्रांसफॉर्मर के पास या नीचे होलिका दहन नहीं करें। इससे दुर्घटना की आशंका बनी रहती है।
मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने सभी ग्रामीण एवं शहरी उपभोक्ताओं से अपील की है कि होलिका का आयोजन और होलिका दहन बिजली लाइनों से कुछ हटकर अन्य स्थान पर ही करें।
--आईएएनएस
एसएनपी/एबीएम
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   18 March 2024 8:32 PM IST