मानवीय रुचि: पश्चिम बंगाल 'बांग्ला शस्य बीमा' के तहत नौ लाख किसानों को मिलेगा लाभ, सीएम बनर्जी ने किया ऐलान

कोलकाता, 8 जनवरी (आईएएनएस)। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को 'बांग्ला शस्य बीमा' के तहत लगभग नौ लाख किसानों को सीधे लाभ पहुंचाने के लिए 350 करोड़ रुपये जारी करने की घोषणा की।
ममता बनर्जी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, "मुझे यह घोषणा करते हुए बहुत खुशी हो रही है कि 'बांग्ला शस्य बीमा' योजना के तहत हम नौ लाख किसानों के बैंक खातों में सीधे 350 करोड़ रुपया जारी कर रहे हैं। यह सहायता उन सभी किसानों को प्रदान की जा रही है, जिनकी फसल खरीफ सीजन के दौरान प्रतिकूल मौसम की स्थिति के कारण क्षतिग्रस्त हो गई है। हमारे किसानों को फसल बीमा के लिए कोई पैसा नहीं देना पड़ता है, क्योंकि हमारी राज्य सरकार आलू और गन्ना सहित सभी फसलों के लिए संपूर्ण बीमा प्रीमियम का भुगतान करती है।"
उन्होंने कहा, "हमें गर्व है कि 2019 में इसकी स्थापना के बाद से राज्य सरकार ने अकेले 'बांग्ला फसल बीमा' योजना के तहत 1.12 करोड़ प्रभावित किसानों को कुल 3,562 करोड़ रुपये की सहायता प्रदान की है। हम हमेशा बंगाल के किसानों के साथ रहे हैं और भविष्य में भी ऐसा करते रहेंगे।"
पिछले कुछ महीनों में राज्य में बाढ़ के हालात बने हैं। बीते दिनों राज्य में दाना चक्रवात भी आया था। प्राकृतिक आपदाओं के कारण किसान संकट में हैं। कृषि मंत्री शोभनदेव चट्टोपाध्याय ने कहा कि 9 लाख से ज्यादा किसान प्रभावित हुए हैं।
हाल ही में राज्य ने बांग्ला आवास योजना के तहत राज्य के 12 लाख परिवारों को 60 हजार रुपये की पहली किस्त भेजी है। इस बार 350 करोड़ रुपये की आर्थिक मदद से किसानों को बड़े पैमाने पर लाभ मिलेगा।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   8 Jan 2025 9:22 PM IST