रक्षा: इंजन में खराबी के बाद वायुसेना का विमान भोपाल के राजा भोज हवाईअड्डे पर उतरा
नई दिल्ली, 18 मार्च (आईएएनएस)। भारतीय वायु सेना (आईएएफ) के एक विमान को इंजन में खराबी के बाद सोमवार को भोपाल के राजा भोज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एहतियातन उतारा गया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। यह दो इंजन वाला विमान था।
आईएएफ के एक अधिकारी ने कहा, “उड़ान के दौरान इंजन में खराबी के संकेत के बाद, आईएएफ एवरो विमान ने भोपाल सिविल हवाई अड्डे पर एहतियातन लैंडिंग की। जांच करने के बाद पता चला कि विमान का इंजन बदलने की जरूरत है।"
अधिकारी के अनुसार, भारतीय वायुसेना और भारतीय सेना के टेकनीशियन ने सहायता प्रदान की।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   18 March 2024 6:17 PM IST