राजनीति: छेड़छाड़ मामला 'आम लोगों' को दिखाए गए राजभवन के सीसीटीवी फुटेज, नहीं दिखे राज्यपाल

छेड़छाड़ मामला आम लोगों को दिखाए गए राजभवन के सीसीटीवी फुटेज, नहीं दिखे राज्यपाल
पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सी.वी. आनंद बोस के खिलाफ छेड़छाड़ के आरोपों के बीच गवर्नर हाउस ने गुरुवार को करीब 100 'आम लोगों' को राजभवन परिसर की दो मई की 69 मिनट की सीसीटीवी फुटेज दिखाई। लेकिन इसमें किसी भी फ्रेम में राज्यपाल नहीं दिखाई पड़े।

कोलकाता, 9 मई (आईएएनएस)। पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सी.वी. आनंद बोस के खिलाफ छेड़छाड़ के आरोपों के बीच गवर्नर हाउस ने गुरुवार को करीब 100 'आम लोगों' को राजभवन परिसर की दो मई की 69 मिनट की सीसीटीवी फुटेज दिखाई। लेकिन इसमें किसी भी फ्रेम में राज्यपाल नहीं दिखाई पड़े।

राजभवन की एक अस्थायी महिला कर्मचारी ने दो मई को राज्यपाल पर यौन शोषण करने का आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। इससे राज्य में राजनीतिक तूफान खड़ा हो गया।

आरोप को सिरे से नकारते हुए राज्यपाल ने बुधवार को घोषणा की कि राजभवन के सीसीटीवी फुटेज को गुरुवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और पुलिस को छोड़कर आम लोगों को गवर्नर हाउस में दिखाया जाएगा।

लेकिन सीसीटीवी फुटेज में राज्यपाल किसी भी फ्रेम में नजर नहीं आए।

दो मई के फुटेज में शाम 5.32 से 6.41 बजे तक राजभवन के उत्तरी गेट पर लगे दो सीसीटीवी कैमरों की रिकॉर्डिंग दिखाई गई।

लेकिन फुटेज में राज्यपाल को नहीं दिखाई पड़े। शिकायतकर्ता को दो बार देखा गया। एक बार राजभवन परिसर के अंदर पुलिस चौकी में प्रवेश करते हुए और फिर उससे बाहर आकर बगल के कमरे में प्रवेश करते हुए।

दो मई की रात राजभवन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन के कारण फुटेज में पुलिस की भारी तैनाती देखी गई।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   9 May 2024 7:23 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story