बॉलीवुड: मैं अपनी लाइफ पर सोशल मीडिया को हावी नहीं होने देती सुम्बुल तौकीर

मैं अपनी लाइफ पर सोशल मीडिया को हावी नहीं होने देती सुम्बुल तौकीर
'इमली' फेम सुम्बुल तौकीर के मुताबिक वह सोशल मीडिया को अपने जीवन पर हावी न होने देतीं। मनमर्जी से पोस्ट शेयर करती हैं और इसे खुद पर हावी नहीं होने देतीं।

मुंबई, 13 जुलाई (आईएएनएस)। 'इमली' फेम सुम्बुल तौकीर के मुताबिक वह सोशल मीडिया को अपने जीवन पर हावी न होने देतीं। मनमर्जी से पोस्ट शेयर करती हैं और इसे खुद पर हावी नहीं होने देतीं।

आईएएनएस से बात करते हुए टीवी एक्ट्रेस सुम्बुल तौकीर ने कहा कि वह जैसी हैं, वैसे ही खुद को खुश रखने की कोशिश करती है। वह कभी भी किसी और की तरह बनने का दिखावा नहीं करतीं। वह इस बात का पूरा ध्यान रखती हैं कि सोशल मीडिया उनके जीवन पर हावी न होने पाए। उन्होंने आईएएनएस से कहा, ''अगर आप सोशल मीडिया को अपने ऊपर हावी होने देते हैं तो यह लत बन सकती है। लेकिन मुझे कभी इसकी लत नहीं हुई क्योंकि मैं समझती हूं कि सोशल मीडिया हमारे लिए है, हम सोशल मीडिया के लिए नहीं हैं।''

उन्होंने आगे कहा, ''एक कलाकार के लिए सोशल मीडिया बहुत जरूरी है, क्योंकि इसी के जरिए आप अपने फैंस से जुड़ पाते हैं। कई फैंस और सपोर्टर ऐसे होते हैं जो आपसे बात करते हैं, प्यार और आशीर्वाद भेजते हैं। इसलिए सोशल मीडिया जरूरी है। लेकिन मैं इसका ज्यादा इस्तेमाल नहीं करतीं और समय सीमित रखती हूं, क्योंकि मेरे लिए जीवन में और भी बहुत जरूरी चीजें हैं, जिन पर ध्यान देना जरूरी है। मैंने अपने फोन में स्क्रीन टाइम लिमिट भी सेट कर रखी है ताकि मैं ज्यादा समय सोशल मीडिया पर न बिताऊं।''

सुम्बुल तौकीर ने कहा है कि आजकल लोग कलाकारों को उनके सोशल मीडिया फॉलोअर्स की संख्या देखकर जज करते हैं, जो सही नहीं है। उनका मानना है कि किसी को काम पर रखने के लिए फॉलोअर्स की संख्या देखना जरूरी नहीं है। असली चीज है कलाकार का टैलेंट और उसका काम। इसलिए, एक्टर को उनकी ऑनलाइन लोकप्रियता के बजाय उनके काम और हुनर के आधार पर चुना जाना चाहिए।

एक्ट्रेस ने आगे कहा, ''केवल फॉलोअर्स की गिनती देखकर किसी की काबिलियत नहीं समझनी चाहिए, बल्कि कलाकार की असली काबिलियत और मेहनत को अहमियत देनी चाहिए।''

उन्होंने कहा, ''लोग अक्सर भावनाओं में बहकर अपनी जिंदगी के हर एक पल को सोशल मीडिया पर दिखा देते हैं। मेरा मानना है कि हर बात को शेयर करने की जरूरत नहीं होती। कुछ चीजें निजी रखनी चाहिए। लेकिन इस पर हर व्यक्ति की अपनी अलग राय होती है कि वह क्या शेयर करे और क्या नहीं।''

सुम्बुल ने कहा कि सोशल मीडिया पर आप जैसे हैं, वैसा ही रहना बहुत जरूरी है। किसी और होने का दिखावा नहीं करना चाहिए। मैं अपने पोस्ट के बारे में ज्यादा नहीं सोचती। मैं तभी पोस्ट करती हूं जब मेरा सच में पोस्ट करने की इच्छा हो रही हो।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   13 July 2025 11:10 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story