राजनीति: उज्ज्वल निकम के मनोनयन पर सीएम फडणवीस ने जताई खुशी

मुंबई, 13 जुलाई (आईएएनएस)। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने प्रख्यात वकील उज्ज्वल निकम के राज्यसभा के लिए नामित होने पर खुशी जताई है। उन्होंने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि निकम जैसे देशभक्त और समाज के लिए समर्पित अधिवक्ता को यह जिम्मेदारी देना गर्व की बात है। इसके साथ ही उन्होंने नए आपराधिक कानूनों का जिक्र करते हुए कहा कि इन कानूनों से न केवल पारदर्शिता बढ़ेगी, बल्कि न्याय प्रक्रिया में भी तेजी आएगी।
फडणवीस ने कहा, "उज्ज्वल निकम ने आतंकवाद और समाज के दुश्मनों के खिलाफ कई बड़े मामलों में आरोपियों को सजा दिलाई। 26/11 मुंबई हमले जैसे मामलों में उनकी भूमिका ऐतिहासिक रही। राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने उन्हें राज्यसभा में नामित कर देशभक्ति को सम्मान दिया है।" फडणवीस ने निकम को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि वे संसद में भी वही जज्बा दिखाएंगे, जो उन्होंने न्यायालय में दिखाया।
उन्होंने कहा, "पीएम मोदी हमेशा राष्ट्रभक्तों के साथ खड़े रहते हैं। निकम का मनोनयन इसका प्रमाण है। मुझे विश्वास है कि वे संसद में देश और समाज के हित में काम करेंगे और अपराधियों के खिलाफ अपनी लड़ाई जारी रखेंगे।"
फडणवीस ने निकम के योगदान को याद करते हुए कहा कि उन्होंने न केवल महाराष्ट्र, बल्कि पूरे देश में अपनी कर्तव्यनिष्ठा से सम्मान कमाया है। इसके साथ ही, फडणवीस ने आपराधिक न्याय प्रणाली में सुधार की जरूरत पर भी जोर दिया।
उन्होंने कहा कि मुख्य न्यायाधीश की टिप्पणी बिल्कुल सही है कि आपराधिक न्याय प्रणाली में तेजी और पारदर्शिता की जरूरत है। उन्होंने केंद्र सरकार की सराहना करते हुए कहा, "प्रधानमंत्री और गृह मंत्री ने 100 साल बाद तीन नए कानून लागू किए हैं। ये कानून आपराधिक न्याय प्रणाली को पूरी तरह बदल देंगे।"
फडणवीस ने कहा कि इन कानूनों से न केवल पारदर्शिता बढ़ेगी, बल्कि न्याय प्रक्रिया में तेजी भी आएगी। उन्होंने यह भी कहा कि अदालतें धीरे-धीरे इन नए कानूनों को अपनाएंगी, जिससे माओवादी विचारधारा और अपराधियों पर नकेल कसी जा सकेगी। ये बदलाव देश की न्याय व्यवस्था को और मजबूत करेंगे।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   13 July 2025 5:10 PM IST