राष्ट्रीय: उत्तराखंड में सेब उत्पादक किसानों को मिली सौगात, बेहतर पैकेजिंग के लिए यूनिवर्सल कार्टन का वितरण शुरू

उत्तराखंड में सेब उत्पादक किसानों को मिली सौगात, बेहतर पैकेजिंग के लिए यूनिवर्सल कार्टन का वितरण शुरू
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर राज्य सरकार ने सेब उत्पादक किसानों को बेहतर पैकेजिंग सुविधा उपलब्ध कराने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल की है।

देहरादून, 13 जुलाई (आईएएनएस)। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर राज्य सरकार ने सेब उत्पादक किसानों को बेहतर पैकेजिंग सुविधा उपलब्ध कराने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल की है।

उत्तरकाशी और देहरादून जिलों के किसानों को यूनिवर्सल कार्टन/कोरोगेटेड फाइबर बोर्ड बॉक्स (सीएफबी) मय एप्पल ट्रे के वितरण की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है। इसका उद्देश्य राज्य के सेब उत्पाद को ‘उत्तराखंड ब्रांड’ के तहत राष्ट्रीय बाजारों में एक विशिष्ट पहचान दिलाना और किसानों को उनके उत्पाद का बेहतर मूल्य उपलब्ध कराना है।

उत्तरकाशी के किसानों द्वारा 3.85 लाख यूनिवर्सल कार्टन तथा देहरादून के किसानों द्वारा 0.75 लाख यूनिवर्सल कार्टन की मांग की गई है, जिन्हें सूचीबद्ध फर्मों और कंपनियों के माध्यम से उपलब्ध कराया जा रहा है। उद्यान सचल दल केंद्रों के माध्यम से इन कार्टनों का वितरण तेज गति से किया जा रहा है।

इस योजना को उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग द्वारा उत्तर फसल प्रबंधन योजना (राज्य सेक्टर) के तहत लागू किया गया है। इसके अंतर्गत किसानों को यूनिवर्सल कार्टन 50 प्रतिशत राज्य सहायता पर उपलब्ध कराए जा रहे हैं। इससे न केवल सेब की गुणवत्ता यथावत बनी रहेगी, बल्कि पैकेजिंग आकर्षक होने से बाजार में उसका मूल्य भी बढ़ेगा।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस पहल पर कहा, “उत्तराखंड में जैविक कृषि और बागवानी की अपार संभावनाएं हैं। सरकार सेब उत्पादन को निरंतर प्रोत्साहित कर रही है। हम चाहते हैं कि हमारे किसानों को उनके उत्पाद का उचित मूल्य मिले और उत्तराखंड का सेब देशभर में अपनी खास पहचान बनाए।”

राज्य सरकार द्वारा इस कदम को सेब उत्पादक किसानों के हित में एक बड़ा निर्णय माना जा रहा है, जो न केवल उनकी आमदनी बढ़ाएगा बल्कि उत्तराखंड के सेब को एक सशक्त ब्रांड पहचान भी दिलाएगा।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   13 July 2025 11:39 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story