आईएएनएस न्यूज प्वाइंट: बंगाल मंत्री के रिश्तेदारों के ठिकानों पर आयकर विभाग की छापेमारी 24 घंटे से जारी
कोलकाता, 21 मार्च (आईएएनएस)। पश्चिम बंगाल के बिजली और आवास मंत्री अरूप बिस्वास के छोटे भाई स्वरूप बिस्वास के आवास पर आयकर अधिकारियों की मैराथन छापेमारी और तलाशी अभियान गुरुवार को भी जारी है।
आयकर अधिकारी बुधवार सुबह दक्षिण कोलकाता के न्यू अलीपुर स्थित उनके आवास पर पहुंचे और रिपोर्ट दर्ज होने तक वहीं थे।
सूत्रों ने बताया कि बुधवार सुबह से ही आयकर अधिकारियों की अलग-अलग टीमें बिस्वास के आवास सहित छह अलग-अलग ठिकानों पर छापेमारी और तलाशी अभियान में शामिल हैं।
बिस्वास की पत्नी जुई बिस्वास के यहां भी आयकर विभाग ने छापेमारी की।
इसी तरह के छापे और तलाशी अभियान बिस्वास के करीबी माने जाने वाले कुछ रियल एस्टेट संस्थाओं के कार्यालय पर भी चलाए गए। ऐसी दो संस्थाओं के नाम सामने आए हैं जिनमें ईडन रियल एस्टेट और मल्टीकॉन रियल एस्टेट शामिल हैं।
सूत्रों ने बताया कि कार्रवाई के दौरान आयकर अधिकारियों को कुछ ठिकानों से महत्वपूर्ण दस्तावेज बरामद हुए हैं। टैक्स चौरी के आरोप में यह कार्रवाई की जा रही है।
हालांकि, आयकर अधिकारी बिस्वास और रियल एस्टेट एजेंसियों के बीच सटीक संबंधों पर चुप्पी साधे हुए हैं। सूत्रों ने बताया है कि छापेमारी करने वाले अधिकारियों ने बिस्वास से लंबी पूछताछ की है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   21 March 2024 12:12 PM IST