राजनीति: पीएम मोदी ने स्वतंत्रता दिवस के अपने संबोधन में किया गेमिंग इंडस्ट्री का जिक्र, गेमर्स में बढ़ा उत्साह
नई दिल्ली, 15 अगस्त (आईएएनएस)। भारत सरीखे सर्वाधिक युवाओं वाले देश में गेमिंग इंडस्ट्री का फलीभूत होना लाजिमी है, लेकिन आज जिस तरह से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले की प्राचीर से अपने संबोधन के दौरान इस पर जोर दिया है, उसके बाद से इस इंडस्ट्री से जुड़े लोगों के बीच हलचल तेज हो गई है। इस पर कई तरह की प्रतिक्रिया सामने आई हैं। इसी पर साइबर पावर पीसी इंडिया के मुख्य परिचालन अधिकारी विशाल पारेख की प्रतिक्रिया सामने आई है।
उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में भारतीय गेमिंग इंडस्ट्री का जिक्र किया। हम जैसे कई लोग पिछले कई वर्षों से गेमिंग इंडस्ट्री से जुड़े हुए हैं। विगत कुछ वर्षों में तीव्र गति से गेमर्स की तादाद बढ़ती जा रही है। अब हम चाहते हैं कि इस इंडस्ट्री की सीमा को भारत से आगे ले जाकर विदेशी सरजमीं तक पहुंचाएं। जितने ज्यादा गेमर्स बढ़ेंगे, आगामी दिनों में हमारे लिए अवसर उतना ही विस्तृत होता चला जाएगा।”
उन्होंने कहा, “गेमिंग इंडस्ट्री में करियर बनाने वाले युवाओं के लिए भी यह सुनहरा मौका है। यहां युवा न केवल बतौर गेमर्स, बल्कि कई तरह से अपना करियर बना सकते हैं। वे चाहे तो कंटेट क्रिएटर बन सकते हैं या विश्लेषक बन सकते हैं। कई तरह की भूमिकाओं के साथ अपने भविष्य को बेहतर कर सकते हैं। हमें पूरा विश्वास है कि आगामी वर्षों में यह इंडस्ट्री देश के विकास में उल्लेखनीय भूमिका निभाने जा रही है। यह इंडस्ट्री अनेक लोगों को रोजगार के अवसर मुहैया कराएगी।”
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   15 Aug 2024 7:46 PM IST