हॉकी: महिला जूनियर हॉकी विश्व कप में भारतीय टीम का पहला मैच नामीबिया से

नई दिल्ली, 9 जुलाई (आईएएनएस)। एफआईएच हॉकी महिला जूनियर विश्व कप 2025 का आयोजन चिली में होना है। भारतीय टीम अपने अभियान की शुरुआत नामीबिया के खिलाफ टूर्नामेंट के पहले दिन (1 दिसंबर) ही करेगी।
आयोजक चिली भी 1 दिसंबर को ही अपना पहला मुकाबला नीदरलैंड के खिलाफ खेलेगी। नीदरलैंड वर्तमान जूनियर महिला विश्व चैंपियन है और दुनिया की नंबर एक टीम है।
टूर्नामेंट का आगाज इसी दिन जर्मनी और आयरलैंड के बीच खेले जाने वाले मुकाबले से होगा।
यह टूर्नामेंट 1 से 13 दिसंबर, 2025 तक सैंटियागो शहर में आयोजित किया जाएगा, जिसमें 24 टीमें भाग लेंगी।
भारतीय टीम को ग्रुप 'सी' में रखा गया है। भारत के साथ ग्रुप में जर्मनी, आयरलैंड और नामीबिया हैं।
टूर्नामेंट में भारत 3 दिसंबर को जर्मनी और 5 दिसंबर को आयरलैंड से भिड़ेगा।
महिला जूनियर हॉकी वर्ल्ड कप पिछली बार साल 2023 में सैंटियागो में ही आयोजित किया गया था, जिसमें 16 टीमों ने हिस्सा लिया था। इस बार टीमों की संख्या में इजाफा हुआ है। पहली बार ऐसा हो रहा है कि 24 टीमें हिस्सा लेंगी। इस वजह से फैंस को पहले के मुकाबले ज्यादा मैच देखने को मिलेंगे और उनका रोमांच भी दोगुना होने की उम्मीद है।
12 जून को हुए ड्रॉ के अनुसार,
पूल 'ए' में नीदरलैंड, जापान, चिली, मलेशिया
पूल 'बी' में अर्जेंटीना, बेल्जियम, ज़िम्बाब्वे, वेल्स
पूल 'सी' में भारत, जर्मनी, आयरलैंड, आयरलैंड
पूल 'डी' में इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका, चीन और ऑस्ट्रिया
पूल 'ई' में ऑस्ट्रेलिया, स्पेन, कनाडा और स्कॉटलैंड
पूल 'एफ' में संयुक्त राज्य अमेरिका, कोरिया, न्यूजीलैंड और उरुग्वे शामिल हैं।
क्रॉसओवर और नॉकआउट राउंड के मैच 7 दिसंबर से खेले जाएंगे, जबकि फाइनल 14 दिसंबर को खेला जाएगा।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   9 July 2025 11:10 PM IST