क्रिकेट: गिल की बल्लेबाजी अहम, भारत 300 से ज्यादा की बढ़त हासिल कर सकता है वरुण आरोन

गिल की बल्लेबाजी अहम, भारत 300 से ज्यादा की बढ़त हासिल कर सकता है वरुण आरोन
पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज वरुण आरोन का मानना है कि कप्तान शुभमन गिल की बल्लेबाजी शैली दूसरी पारी की दिशा तय करेगी। इंग्लैंड के खिलाफ केनिंग्टन ओवल में जारी पांचवें टेस्ट के दूसरे दिन तक भारत ने दो विकेट गंवाकर 75 रन बना लिए हैं। टीम के पास 52 रनों की मामूली बढ़त है।

लंदन, 2 अगस्त (आईएएनएस)। पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज वरुण आरोन का मानना है कि कप्तान शुभमन गिल की बल्लेबाजी शैली दूसरी पारी की दिशा तय करेगी। इंग्लैंड के खिलाफ केनिंग्टन ओवल में जारी पांचवें टेस्ट के दूसरे दिन तक भारत ने दो विकेट गंवाकर 75 रन बना लिए हैं। टीम के पास 52 रनों की मामूली बढ़त है।

मेहमान टीम जल्द ही केएल राहुल और साई सुदर्शन का विकेट गंवा चुकी थी, जिसके बाद यशस्वी जायसवाल के अर्धशतक की बदौलत भारत ने वापसी की।

वरुण आरोन को मुकाबले के तीसरे दिन शुभमन गिल से खासा उम्मीदें हैं। उन्होंने कहा, "मुझे नहीं लगता कि गिल जोखिम भरे सिंगल्स लेंगे, यह तो तय है। मैं उम्मीद करता हूं कि वह वैसे ही खेलें, जैसे उन्होंने पूरी सीरीज में खेला। वह पहले ही कई रिकॉर्ड तोड़ चुके हैं। वह इस सीरीज में सुनील गावस्कर के रिकॉर्ड को भी पीछे छोड़ सकते हैं। अगर गिल तीसरे दिन बड़ी पारी खेलते हैं, तो भारत 300 से ज्यादा रन की बढ़त हासिल कर सकता है। तब मैच का रुख पूरी तरह से पलट सकता है। मुझे लगता है कि गिल जानते हैं कि उनकी भूमिका भारत की रणनीति में कितनी अहम है।"

उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि भारत अच्छी स्थिति में है। साई सुदर्शन का विकेट बचाया जा सकता था, लेकिन वह गेंद ही इतनी शानदार थी कि ज्यादा कुछ किया नहीं जा सकता था। दूसरे दिन का असल आकर्षण सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा की गेंदबाजी थी। दोनों ने पूरे दिल से गेंदबाजी की। आकाश दीप ने भी शानदार भूमिका निभाई।

पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने कहा, "कप्तान के तौर पर शुभमन गिल ने शांत दिमाग से काम लिया, जल्दी डिफेंसिव नहीं हुए और इंग्लैंड को 30 रन की बढ़त से आगे नहीं जाने दिया, जो मैच के लिहाज से बहुत अहम था। हमने देखा है कि भारत इस सीरीज में रन रेट के मामले में संघर्ष कर रहा है। इसलिए किसी को तो स्कोरबोर्ड को चलाते रहना था। फिलहाल, भारत के पास 50 रन की बढ़त है, जो एक अच्छी स्थिति है।"

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   2 Aug 2025 1:49 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story