बाजार: भारत की गोल्ड प्रोसेसिंग इंडस्ट्री पैदा करेगी 25,000 रोजगार के नए अवसर रिपोर्ट

भारत की गोल्ड प्रोसेसिंग इंडस्ट्री पैदा करेगी 25,000 रोजगार के नए अवसर  रिपोर्ट
भारत की गोल्ड प्रोसेसिंग इंडस्ट्री 2030 तक 25,000 रोजगार के नए अवसर पैदा करेगी। इस दौरान 15,000 करोड़ रुपये का निवेश इंडस्ट्री में देखने को मिल सकता है। एक रिपोर्ट में गुरुवार को यह जानकारी दी गई।

नई दिल्ली, 11 जुलाई (आईएएनएस)। भारत की गोल्ड प्रोसेसिंग इंडस्ट्री 2030 तक 25,000 रोजगार के नए अवसर पैदा करेगी। इस दौरान 15,000 करोड़ रुपये का निवेश इंडस्ट्री में देखने को मिल सकता है। एक रिपोर्ट में गुरुवार को यह जानकारी दी गई।

इंडस्ट्री बॉडी पीएचडीसीसीआई (पीएचडी चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री) की ओर से कहा गया कि पुराने और नए खिलाडियों का घरेलू स्तर पर गोल्ड का उत्पादन 2030 तक बढ़कर 100 टन तक पहुंच सकता है। इसे विदेशी मुद्रा भंडार में इजाफा होगा। इसके साथ ही व्यापार संतुलन में सुधार होगा और जीडीपी में योगदान बढ़ेगा।

पीएचडीसीसीआई के अध्यक्ष संजीव अग्रवाल ने कहा कि भारतीय गोल्ड प्रोसेसिंग इंडस्ट्री तेज ग्रोथ और बदलाव के लिए तैयार है। इससे भारतीय अर्थव्यवस्था को फायदा होगा और 2047 तक हम विकसित भारत के लक्ष्य को पूरा कर पाएंगे।

आगे कहा कि भारत की गोल्ड इंडस्ट्री में 2030 तक 15,000 करोड़ रुपये का निवेश हो सकता है। 2023 में यह आंकड़ा 1,000 करोड़ रुपये पर था।

भारत गोल्ड के बड़े बाजारों में से एक है। दुनिया में गोल्ड की कुल मांग का 17 प्रतिशत हिस्सा भारत से आता है। इसे ज्यादातर आयात के जरिए पूरा किया जाता है।

अग्रवाल ने आगे कहा कि मौजूदा समय में भारत में गोल्ड का उत्पादन 16 टन है, जो कि 2030 में 100 टन हो जाएगा। इससे आयात में काफी कमी देखने को मिल सकती है।

गोल्ड की आपूर्ति सालाना आधार पर 2.4 प्रतिशत की दर से बढ़कर 2030 तक 1,000 टन होने की उम्मीद है, जो कि फिलहाल 857 टन है।

अग्रवाल ने आगे कहा कि घरेलू गोल्ड उत्पादन बढ़ने से अर्थव्यवस्था अधिक आत्मनिर्भर बनेगी। 2030 तक गोल्ड उत्पादन की जीडीपी में हिस्सेदारी 0.10 प्रतिशत की हो सकती है, जो कि फिलहाल 0.04 प्रतिशत है।

गोल्ड पर सरकार को मिलने वाला जीएसटी (गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स) बढ़कर 2030 तक 2,250 करोड़ रुपये पर पहुंच सकता है, जो कि मौजूदा समय में 300 करोड़ रुपये पर है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   11 July 2024 5:13 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story