भारत का आईटी खर्च 2026 तक 176.3 अरब डॉलर पहुंचने का अनुमान
नई दिल्ली, 18 नवंबर (आईएएनएस) । क्लाउड और डिजिटल टेक्नोलॉजी के तेजी से बढ़ रहे अडॉप्शन को देखते हुए भारत का आईटी खर्च 2026 तक 176.3 अरब डॉलर पहुंचने का अनुमान है, जो कि सालाना आधार पर 10.6 प्रतिशत की वृद्धि को दर्शाता है। यह जानकारी मंगलवार को आई एक रिपोर्ट में दी गई।
गार्टनर की रिपोर्ट बताती है कि डेटा सेंटर सिस्टम सेगमेंट को लेकर अनुमान है कि यह 2026 में 20.5 प्रतिशत की सबसे उच्च सालाना वृद्धि दर्ज करते हुए 9,385 मिलियन डॉलर के आंकड़े को छू लेगा। 2026 के दौरान बढ़ती डेटा प्राइवेसी और सॉवरेन क्लाउड की जरूरतें इस सेगमेंट के विकास को लेकर अहम योगदान दर्ज करवा सकती हैं।
गार्टनर के सीनियर डायरेक्टर एनालिस्ट नरेश सिंह ने कहा, "लोकल एआई इकोसिस्टम को मजबूत बनाने के उद्देश्य से मल्टीपल गवर्मेंट प्रोग्राम और तेजी से बढ़ते एआई इंफ्रास्ट्रक्चर इन्वेस्टमेंट की वजह से डेटा सेंटर सिस्टम को लेकर खर्च बढ़ेगा।"
गार्टनर के वीपी एनालिस्ट डीडी मिश्रा ने कहा, "एआई इंफ्रास्ट्रक्चर की बढ़ती मांग भारत में डेटा सेंटर में नए निवेश को आकर्षित करने में महत्वपूर्ण होगी।"
उन्होंने आगे कहा कि मॉडर्नाइजिंग एप्लीकेशन, कनेक्टिविटी को मजबूत बनाना और हाइपर ऑटोमेशन को लागू करना, कस्टमर एक्सपीरियंस को बेहतर बनाना और ऑपरेशनल एफिशिएंसी जैसे कमिटमेंट आईटी खर्च को बढ़ावा देंगे।
एआई-इनेबल्ड सॉफ्टवेयर सॉल्यूशन और मॉडर्न आईटी इंफ्रास्ट्रक्चर में उद्यम निवेश बढ़ा रहा हैं इसी के साथ सॉफ्टवेयर पर खर्च 17.6 प्रतिशत की तेजी के साथ 24.7 अरब डॉलर होने का अनुमान है।
इंफ्रास्ट्रक्चर एज अ सर्विस (आईएएएस), कंसल्टिंग और एप्लीकेशन मॉडर्नाइजेशन में मजबूत एंटरप्राइज निवेश को देखते हुए आईटी सर्विसेज पर खर्च 2026 में 11.1 प्रतिशत बढ़ने और अगले कुछ वर्षों में डबल-डिजिट ग्रोथ का अनुमान है।
गार्टनर की रिपोर्ट बताती है कि जीसीसी की तेजी से होती वृद्धि और हाईली-स्किल्ड, कॉस्ट-इफेक्टिव वर्कफोर्स तक पहुंच सेक्टर के विकास को लेकर महत्वपूर्ण होगी। डिवाइसेस पर खर्च 9.9 प्रतिशत बढ़कर 66,442 मिलियन डॉलर होने का अनुमान है और कम्युनिकेशन सर्विसेज पर खर्च 5.4 प्रतिशत बढ़कर 40,414 मिलियन डॉलर होने का अनुमान है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   18 Nov 2025 2:54 PM IST












