राष्ट्रीय: झारखंड के चतरा जिले से तीन नक्सली गिरफ्तार, हथियार समेत कई सामान बरामद
रांची, 9 फरवरी (आईएएनएस)। झारखंड के चतरा जिले की पुलिस ने खलारी-टंडवा कोयलांचल में टीएसपीसी संगठन के बड़ी नक्सली इरफान अंसारी, अभिषेक और बलवंत को गिरफ्तार कर लिया है।
इनमें से इरफान अंसारी 4 जनवरी को रांची में कोयला कारोबारी अभिषेक श्रीवास्तव की दिनदहाड़े हत्या की वारदात में भी शामिल था। इन तीनों ने चतरा के टंडवा एवं पिपरवार के अलावा रांची के खलारी में कई कारोबारियों और ट्रांसपोर्टर्स से लेवी और रंगदारी की वसूली की थी।
एसपी राकेश रंजन ने बताया कि टंडवा एसडीपीओ प्रभात रंजन बरवार के नेतृत्व में गठित टंडवा एवं पिपरवार थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने तीनों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभिषेक उर्फ राजा उर्फ शोभित टीएसपीसी (तृतीय सम्मेलन प्रस्तुति कमेटी) का सबजोनल कमांडर है, जबकि इरफान अंसारी उर्फ तूफान और संदीप लोहरा उर्फ बलवंत का नक्सली संगठन में एरिया कमांडर का ओहदा है।
गिरफ्तार नक्सलियों के पास से दो देसी पिस्टल, 7.66 एमएम की 6 राउंड जिंदा गोली, 7.62 एमएम की तीन राउंड गोली, दो धारदार चाकू, संगठन के नाम पर बने एक दर्जन से अधिक लेटर पैड, पर्चा एवं विभिन्न कंपनियों के चार मोबाइल फोन तथा कई अन्य सामान मिले हैं।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   20 Feb 2024 9:52 PM IST