अपराध: इंदौर में केंद्रीय विद्यालय को मिली बम से उड़ाने की धमकी, बढ़ाई गई सुरक्षा
इंदौर, 20 जुलाई (आईएएनएस)। इंदौर के आईआईटी कैंपस में स्थित एक स्कूल को 15 अगस्त को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। यह धमकी भरा ईमेल शुक्रवार शाम स्कूल प्रिंसिपल की ऑफिशियल आईडी पर आया।
स्कूल प्रिंसिपल को शुक्रवार शाम 5:22 बजे एक ईमेल मिला, जिसमें 15 अगस्त को स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है।
यह घटना सिमरोल स्थित आईआईटी कैंपस के पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय में हुई। ईमेल में पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई का नाम लिखा है। ईमेल में कई अपशब्दों का भी इस्तेमाल किया गया था। इसके बाद स्कूल प्रिंसिपल ने पुलिस को सूचना दी है। इसके बाद कैंपस में हड़कंप मच गया।
सिमरोल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इस मेल में 15 अगस्त को स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी समेत कई अपशब्द लिखे हैं। पुलिस सभी एंगल से जांच कर रही है।
मेल मिलने के बाद आईआईटी कैंपस की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। सभी छात्रों को आईडी कार्ड दिखाने के बाद ही एंट्री दी जा रही है। गेट नंबर 2 के अंदर अभिभावकों को जाने की अनुमति नहीं है। साइबर टीम भी मेल की जांच कर रही है। आरोपी की पहचान भी की जा रही है।
बता दें कि इससे पहले भी देश के कई स्कूलों को ऐसे मेल आ चुके हैं। जांच में किसी न किसी की शरारत पाई जाती है। हालांकि इंदौर पुलिस मेल मिलने के बाद अलर्ट हो गई है। एहतियातन सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   20 July 2024 1:11 PM IST