राजनीति: इंदौर नगर निगम घोटाले को लेकर कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन, पुलिस से भिड़े कार्यकर्ता
इंदौर, 6 अगस्त (आईएएनएस)। कांग्रेस ने इंदौर नगर निगम घोटाले को लेकर मंगलवार को जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान, नेता व कार्यकर्ता पुलिस से भी भिड़ गए। पुलिस ने प्रदर्शनकारी कांग्रेस कार्यकर्ताओं को तितर-बितर करने के लिए पानी की बौछारें की।
इस दौरान स्थिति इस कदर बिगड़ गई कि पुलिस के लिए भी स्थिति को काबू में करना मुश्किल हो गया। प्रदर्शन का आयोजन नगर निगम परिसर में किया गया था। जिसमें बड़ी संख्या में पार्टी के नेता शामिल हुए। इस बीच, पुलिस ने वाटर कैनन और हल्का बल प्रयोग किया, ताकि स्थिति को नियंत्रित किया जा सके।
कांग्रेस के इस विरोध प्रदर्शन में प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी, कांग्रेस नेता सुरजीत सिंह चड्ढा और सदाशिव यादव शामिल हुए।
सभी ने इंदौर निगम में हुए घोटाले को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। कांग्रेस ने ऐलान किया कि आगामी दिनों में इस प्रदर्शन को व्यापक रूप दिया जाएगा।
मिली जानकारी के मुताबिक, विरोध प्रदर्शन को काबू में करने के दौरान पुलिस ने वाटर कैनन का इस्तेमाल किया, जिसमें एक शख्स के घायल होने की खबर है, जिसे पुलिस ने उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया।
विरोध प्रदर्शन में शामिल होने से पहले कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी हनुमान मंदिर पहुंचे। यहां उन्होंने भगवान को प्रसाद चढ़ाया और आशीर्वाद प्राप्त किया। इसके बाद उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि हमने भगवान से प्रदेश की खुशहाली के लिए प्रार्थना की है, ताकि प्रदेश में विकास हो।
बता दें कि बीते दिनों इंदौर नगर निगम में फर्जी बिल के साथ कुछ अन्य घोटाले भी हुए थे, जिसे लेकर मंगलवार को कांग्रेस ने विरोध प्रदर्शन का आह्वान किया था। इसमें कई अन्य नेता शामिल हुए।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   6 Aug 2024 6:56 PM IST