आने वाली कई तिमाही तक कम रहेगी महंगाई दर, अर्थव्यवस्था को मिलेगा सपोर्ट अर्थशास्त्री

आने वाली कई तिमाही तक कम रहेगी महंगाई दर, अर्थव्यवस्था को मिलेगा सपोर्ट  अर्थशास्त्री
वैश्विक स्तर पर कमोडिटी की कीमतें कम रहने और भारत में खाद्यान्न उत्पादन मजबूत होने के कारण आने वाले कई तिमाही में महंगाई दर कम रहेगी। यह जानकारी अर्थशास्त्री एसपी शर्मा की ओर से दी गई।

नई दिल्ली, 5 दिसंबर (आईएएनएस)। वैश्विक स्तर पर कमोडिटी की कीमतें कम रहने और भारत में खाद्यान्न उत्पादन मजबूत होने के कारण आने वाले कई तिमाही में महंगाई दर कम रहेगी। यह जानकारी अर्थशास्त्री एसपी शर्मा की ओर से दी गई।

समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत करते हुए अर्थशास्त्री शर्मा ने कहा कि महंगाई कम होकर 0.25 प्रतिशत के स्तर पर बनी हुई है। यह भारतीय अर्थव्यवस्था के लिए काफी अच्छी स्थिति है। इससे ग्रोथ को बढ़ाने में मदद मिलेगी।

आरबीआई ने दिसंबर की मौद्रिक नीति में चालू वित्त वर्ष के लिए महंगाई दर के अनुमान को घटाकर 2 प्रतिशत कर दिया है, जो कि पहले 2.6 प्रतिशत था।

इस दौरान आरबीआई गवर्नर ने कहा, "हेडलाइन मुद्रास्फीति में महत्वपूर्ण गिरावट आई है और इसके पिछले अनुमानों से भी नरम रहने की उम्मीद है, जिसका मुख्य कारण खाद्य कीमतों का सौम्य रहना है। इन अनुकूल परिस्थितियों के चलते 2025-26 और 2026-27 की पहली तिमाही के लिए औसत मुद्रास्फीति के अनुमानों को कम कर दिया गया है।"

अर्थशास्त्री ने आगे कहा कि अंतरराष्ट्रीय अर्थव्यवस्था की विकास दर 3 प्रतिशत से नीचे बनी हुई है। इससे वैश्विक स्तर पर कमोडिटी की कीमतों में गिरावट बनी रहेगी, जो कि भारत की अर्थव्यवस्था के लिए अच्छा है। इस कारण आने वाली कई तिमाही तक महंगाई कम रहेगी।

आरबीआई ने दिसंबर की मौद्रिक नीति में रेपो रेट को 25 आधार अंक घटाकर 5.25 प्रतिशत कर दिया है।

इससे पहले पीएचडीसीसीआई के सीईओ और सेक्रेटरी जनरल रंजीत मेहता ने समाचार एजेंसी आईएएनएस से कहा कि आरबीआई द्वारा रेपो रेट में 0.25 प्रतिशत की कटौती से संकेत मिलता है कि मौद्रिक नीति देश की विकास प्राथमिकताओं के साथ जुड़ी है।

रंजीत मेहता ने कहा, "भारत वर्तमान में सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था बनी हुई है। चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में जीडीपी वृद्धि दर 8.2 प्रतिशत दर्ज की गई और ठीक इसी समय देश की मुद्रास्फीति दर भी नियंत्रित रही। भारतीय अर्थव्यवस्था के लिए यह स्थिति बेहद अच्छी स्थिति है।"

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   5 Dec 2025 7:37 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story