भाजपा विपक्ष का तिरस्कार कर रही है विवेक तन्खा

भाजपा विपक्ष का तिरस्कार कर रही है विवेक तन्खा
कांग्रेस सांसद विवेक तन्खा ने शुक्रवार को रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति भवन में आयोजित रात्रिभोज में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को निमंत्रण नहीं भेजे जाने पर नाराजगी जाहिर की।

नई दिल्ली, 5 दिसंबर (आईएएनएस)। कांग्रेस सांसद विवेक तन्खा ने शुक्रवार को रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति भवन में आयोजित रात्रिभोज में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को निमंत्रण नहीं भेजे जाने पर नाराजगी जाहिर की।

विवेक तन्खा ने आईएएनएस से बातचीत में कहा कि यह तो अब केंद्र सरकार ही बता सकती है कि आखिर क्यों विपक्ष के किसी नेता को रात्रिभोज में शामिल होने के लिए निमंत्रण क्यों नहीं भेजा गया है? एक लोकतांत्रिक व्यवस्था में सत्ता और शक्ति को संतुलित करने के लिए विपक्ष का सम्मान अनिवार्य हो जाता है, लेकिन यह दुर्भाग्य की बात है कि मौजूदा सरकार की तरफ से लगातार विपक्ष का तिरस्कार किया जा रहा है, जिसे किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं किया जा सकता है।

कांग्रेस सांसद ने कहा कि अगर केंद्र सरकार विपक्षी दलों को सम्मान नहीं देना चाहती है, तो ऐसी स्थिति में सरकार को यह बताना होगा कि इससे लोकतांत्रिक व्यवस्था कैसे मजबूत होगी।

वहीं, उन्होंने कहा कि कश्मीरी पंडितों के संबंध में मैंने आज सदन में एक बिल पेश किया था। मुझे उम्मीद थी कि इस पर जरूर चर्चा होगी, लेकिन अफसोस इस पर कोई चर्चा नहीं हुई। भाजपा ने अपने लोगों को सभी निर्धारित बिंदुओं पर तैनात करके पूरा समय खराब कर दिया। इससे यह साफ जाहिर होता है कि भाजपा को कश्मीरी पंडितों की कोई चिंता नहीं है। यह राजनीतिक दल सिर्फ अपने हित के बारे में ही सोचती है।

उन्होंने कहा कि क्या कश्मीरी पंडितों को ये लोग भारत का बच्चा नहीं मानते हैं? मेरा सीधा भाजपा के लोगों से सवाल है कि हम इस तरह की स्थिति को बिल्कुल भी स्वीकार नहीं कर पाएंगे। आपने पूरा समय खराब करके कश्मीरी पंडितों के हितों पर कुठाराघात किया है। अगर कश्मीरी पंडितों की बात को भी सुनने के लिए संसद तैयार नहीं होगा, तो फिर किसकी बात को सुना जाएगा? इस पर स्थिति स्पष्ट होनी चाहिए।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   5 Dec 2025 8:22 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story